चिराग पासवान.
Chirag Paswan Seat Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में सुगबुगाहट तेज हो गई है. एनडीए में सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान की सीट भी फाइनल हो गई है. जिसका ऐलान खुद चिराग पासवान ने किया है.
उन्होंने कहा है कि प्रत्याशियों के नामों की चर्चा चल रही है. कुछ नामों का सुझाव संसदीय बोर्ड (बिहार) के द्वारा भेजा गया है. जिस पर भी आपसी विमर्श चल रहा है. चिराग ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के रूप में हाजीपुर से वे खुद चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बाकी के उम्मीदवारों पर भी जल्द फैसला आएगा.
पशुपति पारस हो सकते हैं गठबंधन में शामिल
दूसरी ओर चिराग के फैसले के बाद अब उनके चाचा पशुपति पारस के दांव को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. हाजीपुर सीट से पशिपति पारस ने भी दावा ठोका है. हालांकि, उन्होंने इसके बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि पशुपति पारस महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में अब महागठबंधन यह तय करेगा कि हाजीपुर लोकसभा सीट पशुपति पारस को देता है या नहीं.
जानकारी रहे कि हाजीपुर सीट से ही चिराग के पिता रामविलास पासवान रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज किया था. लेकिन इस बार के लोक सभा चुनाव में इस सीट से चिराग की बारी है.
चिराग पासवान ने मीडिया से और क्या कहा?
लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि केंद्रीय संददीय बोर्ड की मीटिंग के बाद वे बिहार के लिए रवाना होंगे. संददीय बोर्ड की बैठक के बारे में बात करते हुए चिराग ने आगे कहा कि कई प्रस्तावों को अनिवार्य रूप से पारित करने की आवश्यकता है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले राजद के ब्रह्मपुर से विधायक शम्भूनाथ यादव के आवास पर ED की छापेमारी
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चाचा, तो झारखंड में भाभी का पाॅलिटिकल ब्रेकअप, समझें इसके सियासी मायने
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.