केरल में अकेले चुनाव लड़ेगी कम्यूनिस्ट पार्टियां.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया की हालत और ज्यादा खराब हो गई है. कई राज्यों में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. एक-एक कर सभी क्षेत्रीय क्षत्रप कांग्रेस से दूर होते जा रहे हैं. हालांकि यूपी में अखिलेश और कांग्रेस केे बीच सहमति बन गई है. हालांकि दक्षिण भारत में भी कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दक्षिण में कांग्रेस केे लिए लेफ्ट पार्टियांे ने मुसीबत बढ़ा दी हैं. लेफ्ट केरल की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकता है.
जानकारी के अनुसार लेफ्ट बंगाल में टीएमसी से समझौते के लिए मना कर चुका है. लेफ्ट केरल की सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए उसने नाम भी फाइनल कर लिए हैं. ऐसे में 26 फरवरी को लेफ्ट नेताओं की बैठक के बाद केरल की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है. सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार सरकार के कई मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने किसानों पर चलाई पैलेट गन, असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- इससे अन्नदाता अंधे हो जाएंगे
सीपीएम ने 15 सीटों पर तय किए उम्मीदवार
पार्टी केरल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शेैलजा, के राधाकृष्णन और पूर्व वित्त मंत्री थाॅमस इसाक को लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है. जानकारी के अनुसार कल सीपीएम के राजधानी स्थित मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए. पार्टी ने पोलित ब्यूरो के सदस्य एन विजयराघवन को पल्लकड़ सीट से, जिला सचिव एमवी बालाकृष्णन को कासरगोड सीट से , एमवी जयराजन को कन्नूर से और वी जाॅय को अट्टिंगल सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती हैं.
सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला तय
जानकारी के अनुसार सीपीएम अन्य पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं. सीट शेयरिंग फाॅर्मूले के अनुसार राज्य की 20 में से 15 सीटों पर सीपीएम अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं सीपीआई को 4 सीटें दी जा सकती हैं, वहीं एक सीट कांगे्रस एम के खाते में जा सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने IT पर लगाया खातों से 65 करोड़ रुपए निकालने का आरोप, पार्टी बोली- गलत तरीके से निकाले
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.