Bharat Express

पुलिस ने किसानों पर चलाई पैलेट गन, असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- इससे अन्नदाता अंधे हो जाएंगे

Asaduddin Owaisi on Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए कल पुलिस ने पैलेट गन चलाई जिसमें एक किसान की मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया.

Asaduddin Owaisi

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi on Farmer Protest: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. किसानों का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए केंद्र सरकार से तत्काल राहत देने की मांग की है. ओवैसी ने कहा कि किसानों की फसल को एमएसपी पर ही खरीदा जाए और इस पर कानून भी बनना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने स्वामीनाथ आयोग की सिफारिशों को भी लागू करने की बात कही.

सरकार को आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को भी वापस ले लेना चाहिए. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे नहीं समझ आ रहा है कि सरकार इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रही है. इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा कि किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए उन पर पैलेट गन के इस्तेमाल करने पर भी हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि किसानों पर पैलेट गन का इस्तेमाल क्यों हो रहा है?

पैलेट गन का इस्तेमाल क्यों?

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि किसानों पर पैलेट गन के इस्तेमाल से वे अंधे हो जाएंगे. ये लोग तो किसान हैं हर किसी को खाना खिलाते हैं. बता दें कि पंजाब के किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने किसानों को शंभू बाॅर्डर पर रोक रखा है. पिछले 8 दिनों से शंभू बाॅर्डर पर टकराव जारी है. इस बीच किसानों और केंद्र के बीच 4 दौर की वार्ता भी हो चुकी है जो कि बेनतीजा रही.

ये भी पढ़ेंः गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, सूरत में दो न्यूक्लियर प्लांट का करेंगे उद्घाटन, सवा लाख किसानों-पशुपालकों को करेंगे संबोधित

पैलेट गन से किसान की हुई मौत

जानकारी के अनुसार चैथे दौर की वार्ता समाप्त होने के बाद कल किसानों ने 11 बजे दिल्ली कूच के लिए पोकलेन मशीनें और बुलडोजर मंगवाएं ताकि प्रशासन के इंतजामों को ध्वस्त कर दिल्ली की ओर बढ़ा जा सकें लेकिन प्रशासन ने जमकर आंसू गैसे के गोले बरसाएं जिससे कई किसानों की तबीयत खराब हो गई. वहीं पुलिस ने किसानों पर पैलेट गन भी चलाई जिससे दो किसान जख्मी हो गए. इसमें से बठिंडा के किसान शुभकरण की मौत हो गई वहीं दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने IT पर लगाया खातों से 65 करोड़ रुपए निकालने का आरोप, पार्टी बोली- गलत तरीके से निकाले

Bharat Express Live

Also Read

Latest