संजय निषाद (फोटो-सोशल मीडिया)
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी के साथ ही पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग भी जारी है. इस बार विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन के जरिए सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेरने का पूरा प्रयास किया है और राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा. जहां एक ओर एनडीए (NDA) और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबले की बात सामने आ रही है तो वहीं दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भाजपा के ही कुछ नेताओं को घुसपैठिया बताते हुए एक नया मुद्दा छेड़ दिया है. तमाम दावे भी किए हैं और आरक्षण को लेकर भी बयान दिया है.
पार्टी विरोधी बातें कर रहे हैं कुछ नेता
संजय निषाद ने आरक्षण को लेकर बोलते हुए उन लोगों पर भी निशाना साधा जो भाजपा के साथ रहते हुए भी पार्टी विरोधी बातें कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि “जब हमारी ही पार्टी के कार्यकर्ता गांव जाकर पार्टी के खिलाफ बोलेंगे और कहेंगे आरक्षण नहीं तो वोट नहीं. मतलब साफ है कि ऐसे घुसपैठिया नेता 2024 के वोट को खराब कर रहे हैं.” साथ ही उन्होंने बताया कि “हमने तो अपने लोगों को आश्वस्त कर रखा है कि जिस तरह से अपर कास्ट के लोगों और महिलाओं को आरक्षण मिला है, धैर्य रखो… निश्चित रूप से आपको भी आरक्षण मिलेगा. इसलिए आरक्षण छीनने वालों को हटाओ और देने वालों के साथ आओ.” इसी के साथ ही आरक्षण को लेकर संजय निषाद ने विरोधी दलों पर भी निशाना साधा और एनडीए की जीत का दावा किया कि देश में एक बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- इजरायल से 235 भारतीयों को लेकर दिल्ली लौटा विमान, ऑपरेशन अजय के तहत हुई वतन वापसी
फिर से नरेंद्र मोदी को बनाना है प्रधानमंत्री
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि “आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 39 पार्टियों को बुलाया था. हम सभी लोगों ने इस बैठक में तय किया है कि मोदी जी को ही भारत का प्रधानमंत्री बनाना है और उनके नेतृत्व में 2024 में इस भारत को समृद्ध देश बनाना है और उनके ही नेतृत्व में भारत को विश्वगुरू बनाना है. इसी के साथ कहा कि उनके ही नेतृत्व में अर्थव्यवस्था सही करना है.” इसी के साथ उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि “हम सभी को एक बार फिर से मोदी जी को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है और उनको ही हम सभी जिताएंगे”
-भारत एक्सप्रेस