Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया से पप्पू यादव ने मारी बाजी, बिहार में 14 साल बाद निर्दलीय प्रत्याशी की जीत

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू विधायक बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद पप्पू यादव ने इस सीट से निर्दलीय उतरने का फैसला किया.

Pappu Yadav

पप्पू यादव (फोटो- IANS)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार के 40 सीटों में से एक सीट पूर्णिया खूब चर्चा में रही. इस सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से पप्पू यादव (Pappu Yadav) टिकट के प्रबल दावेदार थे. लेकिन लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू विधायक बीमा भारती को यहां से उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद पप्पू यादव ने इस सीट से निर्दलीय उतरने का फैसला किया.

पप्पू यादव निर्दलीय जीते

पप्पू यादव ने कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एनडीए की ओर प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को 23,847 वोट से हरा दिया है. वहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारतीय 27,120 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. साल 2010 में प्रदेश के बांका लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई उम्मीदवार किसी सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर संसद पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- “लड़ाई संविधान को बचाने की थी, यूपी की जीत में मेरी बहन का हाथ”- राहुल गांधी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read