Bharat Express

लोकसभा चुनाव से पहले INDIA को एक और झटका, जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेंगे फारूख अब्दुल्ला

Loksabha Election 2024 Farooq Abdullah: नेशनल काॅन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है.

Loksabha Election 2024 Farooq Abdullah

जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेंगे फारूख अब्दुल्ला.

Loksabha Election 2024 Farooq Abdullah: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लाॅक का कुनबा बिखरता जा रहा है. यूपी में जयंत चौधरी, बिहार में नीतीश कुमार, बंगाल में ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के दिल्ली-पंजाब के बाद अब नेशनल काॅन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला ने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जानकारी के अनुसार नेशनल काॅन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि फारूख अब्दुल्ला शुरुआत से गठबंधन की बैठकों में सक्रिय रहे हैं लेकिन उनका ये ऐलान वास्तव में चैंकाने वाला है.

फारूख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा कि मैं समझता हूं कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ होंगे. वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हम विधानसभा और लोकसभा का चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. इसमें कोई शक नहीं है. वहीं एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि हम भविष्य में एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं को नकार नहीं सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘जब सब कुछ खोकर मैं आपके पास आई…’ सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा भावुक पत्र

सीट बंटवारे पर नहीं बन पा रही बात

बता दें कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन अब लगभग खत्म होने के कगार पर है. एक-एक सभी साथी गठबंधन से अलग हो रहे हैं. सबसे पहले गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार अलग हुए. इसके बाद यूपी में जंयत चैधरी, बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली और पंजाब से आप पार्टी ने अपने-अपने राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस का विपक्षी एकता का यह फाॅर्मूला अब खटाई में पड़ता नजर आ रहा है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक के बाद आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि वे कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट दे सकते हैं. वहीं पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यूपी में अखिलेश यादव कांग्रेस को 11 सीटें दे रहे हैं. ऐसे में किसी भी राज्य में सीट बंटवारे को सहमति बनती नजर नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ेंः चुनावी साल में इलेक्टोरल बाॅन्ड बैन, जानें BJP के लिए कैसे झटका है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

Bharat Express Live

Also Read