Bharat Express

LPG Price Reduced: सिलेंडर के दाम में आई गिरावट, जानें आपके शहर में अब क्या हुए LPG के रेट?

राजधानी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता सहित कई शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई है.

LPG gas Cylinder

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

LPG Price Reduced: जुलाई शुरू होते ही एलपीजी का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. इसके दामों में कटौती की गई है. आज से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसे कई शहरों में एलपीजी के दाम कम हो रहे हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30-31 रुपये की कटौती करने की खबर सामने आ रही है.

ये रेट आज यानी 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं. हालांकि ये कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए की गई है. बता दें कि इससे पहले भी दामों में इसी तरह की कटौती की गई थी. यहां ये साफ कर दें कि घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में कोई कमी नहीं की गई है.

बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के ताजा दामों में कटौती के असर से ढाबा मालिकों,रेस्टोरेंट मालिकों जैसे कमर्शियल एलपीजी यूज करने वालो को काफी राहत मिली है. हालांकि ये कटौती काफी कम है. घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. बता दें कि यहां दिए जा रहे एलपीजी सिलेंडर के ये घरेलू और कमर्शियल रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com से लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-देश के पहले राष्ट्रपति से लेकर द्रौपदी मुर्मू तक जानें कितनी बदल गई प्रेसिडेंट की ऑफिशियल कार! बम धमाकों को झेलने की रखती है इतनी ताकत

जानें कहां हुए कितने रेट?

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता हुआ है. इस तरह से ये अब 1756 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1787 रुपये प्रति सिलेंडर थे.
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता होने के बाद ये 1646 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1676 रुपये प्रति सिलेंडर थे.
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता होने के बाद 1809.50 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1840.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे.
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता होने के बाद ये 1598 रुपये का हो गया है. जून में इसके दाम 1629 रुपये प्रति सिलेंडर थे.
गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होकर 1665 रुपये का हो गया है.
पटना में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 1915.5 रुपये हो गए हैं.

जानें क्या है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम?

कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये.
दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये.
मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 रुपये.
चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 818.50 रुपये.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read