फोटो-सोशल मीडिया
Lucknow: वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाली यूपी पुलिस के डायल-112 में काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. वह कई दिनों से इको-गार्डन में धरना दे रही थीं. हालांकि घर लौटने के बाद महिला कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किसी भी तरह की रणनीति का खुलासा नहीं किया है.
सूत्रों के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने धरना प्रदर्शन करने वाली यूपी-112 की महिला कर्मचारियों के साथ दीवाली मनाई है. खबर सामने आ रही है कि अखिलेश ने अपने घर बुलाकर महिला कर्मचारियों के साथ दीवाली मनाई है. सपा नेता पूजा शुक्ला की अगुवाई में महिला कर्मचारियों ने सपा प्रमुख से मुलाकात की औऱ बातचीत हुई है. इसी के साथ सात दिन बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. बता दें कि इस मामले में पूजा शुक्ला को लखनऊ पुलिस हिरासत में भी ले चुकी है. दरअसल पूजा धरना प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मचारियों के समर्थन में इको गार्डन पहुंची थीं. इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी का एक पोस्टर लगाया था. इसी को लेकर 10 नवम्बर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी के बाद उनको हिरासत में ले लिया गया था औऱ करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने उनको छोड़ा था.
ये भी पढ़ें- Agra News: होम स्टे होटल में महिला के साथ गैंगरेप, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 5 गिरफ्तार
महिला कर्मचारियों के साथ दीवाली मनाकर सपा प्रमुख ने कही ये बात
अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 112’ की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा ‘डायल 112’ की बहनों के संघर्ष की आवाज़ बनेगी.” इसी के साथ ही आगे उन्होंने कहा है, “इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो. ‘संवेदना’ समाजवादी मूल्यों की भावनात्मक-कोख होती है, जिससे समाज के शोषितों के लिए सद्भावना जन्म लेती है.”
इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 100’ की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा ‘डायल 100’ की बहनों के संघर्ष की आवाज़ बनेगी। साथ ही इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो।… pic.twitter.com/B9MOgMGy1S
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2023
महिला कर्मचारियों पर दर्ज हुई है तीन FIR
बता दें कि यूपी-डायल 112 की इमरजेंसी सेवा में अनुबंध पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि नई कंपनी द्वारा छुट्टियों में कटौती की गई है औऱ कई सालों से उनका वेतन भी नहीं बढ़ाया गया है, जबकि उनसे वेतन वृद्धि को लेकर वादा किया गया था. महिला कर्मचारियों का वेतन 2019 से 11,400 रुपए ही है. तो वहीं धरना-प्रदर्शन करने को लेकर महिला कर्मचारियों पर तीन FIR दर्ज हुई है. तो दूसरी ओर इस मामले में डायल 112 के प्रभारी एडीजी को हटा दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस