Bharat Express

Alaya Apartment Collapse: अलाया अपार्टमेंट मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगायी रोक

Alaya Apartment: आरोप है कि अपार्टमेंट का निर्माण मोहम्मद तारिक, नवाजिश और फ़ाहद याजदानी ने बिना नक़्शा पास कराये और घटिया सामग्री का प्रयोग करके कराया था.

Aalaya Apartment Collapse

फाइल फोटो

Alaya Apartment Collapse: अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर को मंगलवार को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. पीठ ने इस मामले में राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जौहरी की पीठ ने मंजूर की याचिका पर पारित किया.

याची की ओर से पेश अधिवक्ता अरुण सिन्हा और प्रांशु अग्रवाल का तर्क था कि इस पूरे मामले से मंजूर का कोई सम्बंध नहीं है और उन्हें राजनीतिक कारणों से मामले में घसीटा जा रहा है. वहीं अपर महाधिवक्ता वी के शाही ने याचिका का विरोध किया.

उल्लेखनीय है कि अलाया अपार्टमेंट ढहने की घटना में हजरतगंज कोतवाली में विधायक मंजूर के पुत्र नवाजिश, भतीजे मोहम्मद तारिक व फाहद याजदानी के खिलाफ 25 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

आरोप है कि अपार्टमेंट का निर्माण मोहम्मद तारिक, नवाजिश और फ़ाहद याजदानी ने बिना नक़्शा पास कराये और घटिया सामग्री का प्रयोग करके कराया था. यह भी आरोप है कि बाद में इन लोगों ने 13 फ्लैट धोखाधड़ी करके लोगों को बेच दिए. विवेचना के दौरान शाहिद मंजूर का नाम भी बतौर अभियुक्त शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: Ayodhya: 50 सालों से रामलला की पोशाक तैयार करते रहे हैं अयोध्या के ये टेलर, जानें क्या कहते हैं

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में की वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट नाम की इमारत जनवरी में गिर गई थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद मौके पर खुद सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे थे. हालांकि बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए थे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने जांच में पाया था कि इस अपार्टमेंट को बनाने में कई तरह की अनियमितता बरती गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read