Bharat Express

“…कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं”, आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि आज़म ख़ान साहब का डर बेवजह नहीं है. उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ़ की पुलिस कस्टडी में हत्या दुनिया देख चुकी है.

फोटो-सोशल मीडिया

Lucknow News: सपा नेता आज़म खान के एनकाउंटर वाले बयान को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत जारी है. इसी बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है और उन्होंने उत्तर यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कहा है, “हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे, किसी को भी कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं है.”

रविवार को तड़के रामपुर जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए आजम खान को जब जेल से बाहर निकाला गया तो उन्होंने मीडिया के सामने एनकाउंटर की आशंका जताई थी. वायरल वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि ‘हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है…कुछ भी हो सकता है…’ इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश में इस बयान को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. सपा और बसपा योगी सरकार से लेकर यूपी पुलिस तक पर हमला बोल रही है.

मालूम हो कि सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा को भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. सजा के बाद ही तीनों को रामपुर जेल में रखा गया था, लेकिन रविवार की तड़के ही आजम खान और उनके बेटे को अलग-अलग जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Azam Khan Case: ‘आजम खान का डर बेवजह नहीं है’, बसपा सांसद दानिश अली ने यूपी पुलिस को बताया लापरवाह, योगी सरकार पर साधा निशाना

आजम खान को भेजा गया सीतापुर जेल

आजम खान को सीतापुर जेल में भेजा गया है जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है. उनकी पत्नी को रामपुर जेल में ही रखा गया है. जेल शिफ्ट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है, “आजम खान के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है. परिवार के सदस्यों को अलग-अलग (जेलों में) करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तकाजे से किसी भी हाल में जायज नहीं. इंसाफ के लिए उनके संघर्ष में हम सब साथ खड़े रहे हैं और रहेंगे.”

बसपा सांसद ने भी घेरा पुलिस को

वहीं आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान को लेकर बसपा सांसद दानिश अली ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को लापरवाह बताते हुए कहा है, आजम ख़ान साहब का डर बेवजह नहीं है.’ दानिश अली ने ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ़ की पुलिस कस्टडी में हत्या दुनिया देख चुकी है. यूपी पुलिस से घोर लापरवाही और गलतियां हो चुकी हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार पर सपा नेता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest