Bharat Express

Lucknow की जनता ने मिलकर गोमती नदी से निकाला 7 कुंतल कचरा, सीएम योगी से की ये अपील

Gomti River: लखनऊवासियों ने गोमती नदी को मशीन से साफ कराने के साथ ही नदी में नाला न गिरने की अपील भी की.

Lucknow News: गोमती नदी में फैली गंदगी किसी से छुपी नहीं है. पूरे शहर के नालों की गंदगी और कचरे ने इस नदी को प्रदूषित कर दिया है. जहां पर्यटकों के घूमने के लिए गोमती नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाकर साज-सज्जा की गई है. वहीं नदी में गिरते बदबूदार नाले लोगों को नदी की खूबसूरती से दूर कर रहे हैं. गोमती की सुंदरता को वापस लाने के लिए यहां की जनता ने रविवार को अभियान चलाकर करीब सात कुंतल कचरा नदी से निकाला. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि गोमती नदी में गिरने वाले नाले को बंद कराया जाए और मशीन द्वारा नदी की सफाई कराई जाए.

शहर में गोमती नदी को साफ करने का अभियान स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ द्वारा चलाया जा रहा है. गोमती नदी सफ़ाई अभियान के लगातार 250 साप्ताहिक रविवार को पूर्ण हुआ. इस मौके पर गोमती नदी की तलहटी से लगभग 7 कुंतल कचरा निकाल कर अभियान को एतिहासिक बना दिया गया. इस मौके पर अभियान में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोमती नदी में गिरने वाले समस्त नालों को बंद करवाने तथा तलहटी की सफाई मशीनों द्वारा कराने की मांग की.

पढ़े इसे भी- Umesh Pal Murder Case: अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, फरार अब्दुल कवि पर इनाम अब एक लाख

नदी से निकाला गया कचरे का अंबार

संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में लगभग 4 दर्जन स्वयं सेवकों ने गोमती नदी की स्वच्छता का कार्य प्रातः काल 5 :30 बजे हनुमान सेतु के निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट के पर आरंभ किया था. करीब 2 घण्टे तक चले इस सफाई अभियान में करीब सात कुंतल सड़े-गले कपड़े, पालीथीन बैग, बड़ी मात्रा में ठोस अपशिष्ट पदार्थ तथा सैकड़ों मूर्तियों को निकाला गया और इसके बाद गोमती मां की विधिवत प्रातः मंगला आरती की गई. गोमती को साफ करने के मुद्दे को स्थानीय लोग अक्सर उठाते रहे हैं लेकिन इस मामले पर कोई पहल सरकारी विभागों द्वारा नहीं की गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read