Bharat Express

Lucknow: आवारा कुत्तों ने किया बच्चे पर हमला, लखनऊ में दो महीने में घटी 5वीं घटना से लोग भय में

Lucknow: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अभिनव वर्मा ने दावा किया कि कुत्तों को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है. यह उनके आक्रामक होने के कारणों में से एक हो सकता है.

सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया)

Lucknow:  बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमला करने की खबर थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में तेलंगाना से एक खबर सामने आई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. इस घटना में तीन आवारा कुत्तों ने पांच साल के बच्चे को बीच सड़क में नोच-नोच कर मार डाला था. तो वहीं कुछ ही महीने पहले नोएडा से भी कुत्तों के हमला करने की खबरे सामने आई थीं तो वहीं ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आ रहा है. यहां आवारा कुत्तों के झुंड के 13 वर्षीय किशोर पर हमला करने की खबर सामने आ रही है. इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आ रही है कि राजधानी में दो महीने में इस तरह की पांचवीं घटना हुई है. जो कि चिंताजनक है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक राजधानी में यह घटना एलडीए की गगनचुंबी इमारत जानकीपुरम सृष्टि अपार्टमेंट में घटी और महज दो महीने के भीतर उसी इमारत में इस तरह का यह पांचवां मामला बताया जा रहा है. इस पूरी घटना में किशोऱ बुरी तरह से घायल हो गया है. किशोर की मां प्रीति उपाध्याय ने मीडिया को जानकारी दी कि तीन-चार कुत्तों के झुंड ने अचानक उनके बेटे राज आर्यन पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह बिल्डिंग के लॉन में खेल रहा था. उसके पैरों में गम्भीर चोटें आई हैं.

दो महिलाओं, एक किशोर और एक कर्मचारी पर भी हमला कर चुके हैं कुत्ते

इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इसी भवन परिसर में इस तरह के मामले पिछले दो महीने में सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि कुत्तों के हमले की अलग-अलग घटनाओं में एक रखरखाव कर्मचारी, दो महिलाओं और एक किशोर को चोटें आई थीं. निवासी कल्याण संघ के एक सदस्य विवेक शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि, “कई कुत्तों के काटने के कारण, इमारत के निवासी अब लाठी या फिर समूहों में बाहर जाने लगे हैं. इन हमलों को अक्सर संबंधित अधिकारियों द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है जब तक कि कोई बड़ी घटना नहीं हो जाती. क्या नागरिक निकाय हैदराबाद जैसी घटना की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां एक लड़के को कुत्तों के झुंड ने मार दिया.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: ‘बाबा बुलडोजर’ के टारगेट पर माफिया अतीक अहमद के 40 करीबियों के मकान, खाका तैयार

कुत्ते इसलिए हो रहे हैं आक्रामक

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अभिनव वर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि सृष्टि अपार्टमेंट के पास के ज्यादातर इलाके हाई राइज हैं. यहां कुत्तों को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है. यह उनके आक्रामक होने के कारणों में से एक हो सकता है. अधिकांश कुत्तों की नसबंदी की जानी बाकी है, लेकिन हमने उन्हें पकड़ने के लिए एक वाहन भेजा है. कुत्ते का हमला शहरी विकास विभाग द्वारा पालतू जानवरों के पंजीकरण के संदर्भ में ‘क्या करें और क्या न करें’ का एक नया सेट तैयार करने के बाद हुआ है. कुत्ते के मालिकों को अब एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि उनके पालतू जानवर लोगों को परेशान नहीं करेंगे. अतिरिक्त नगर आयुक्त (पशु कल्याण) अरविंद राव ने कहा कि, “यह विचार कुत्ते के मालिकों को अपने पालतू जानवरों के कार्यों के लिए जवाबदेह बनाना है.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read