इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
Lucknow: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिटेट मैच खेला जाएगा. जिसके चलते राजधानी के कई रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. क्रिकेट मैच के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. डायवर्जन दोपहर तीन बजे से क्रिकेट समाप्ति यानी रात 10 बजे तक लागू रहेगा. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी. इस दौरान जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाना है. इसको लेकर तैयारियां महीनों से चल रही थी. रविवार दोपहर तीन बजे से मैच शुरू होगा. इससे पहले राजधानी में कड़ी व्यवस्था के साथ ही बाहर से आने वालों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है. डायर्जन सुचारू रूप से चले, किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी पूरा ध्यान रखा गया है. जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी मुस्तैद किया गया है. बड़े वाहनों को बाहर ही बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि छोटे वाहनों के लिए भी डायवर्जन की व्यवस्था की गई है. इकाना के आस-पास क्रिकेट पास वालों को ही आने की इजाजत दी गई है. अन्य लोगों को इकाना की ओर जाने के लिए वजह बतानी होगी.
कल दिनांक 29.01.2023 को इकाना स्टेडियम में होने वाले T-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के संबंध में UPCA के द्वारा जनहित में जारी की गई गाइडलाइन के सम्बन्ध में @dcpcentrallko द्वारा दी गई वीडियो बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/ouJ8Kd0zqi
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) January 28, 2023
इधर से नहीं जा सकेंगे
-शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड से सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की ओर
-कमता शहीदपथ तिराहे से आने वाले वाहन सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की ओर
-उतरेटिया अंडरपास चौराहे से शहीपथ, अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या रोड
-गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहा की ओर
-हुसड़िया अंडर पास चौराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड की ओर
-लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ चौराहा, सुलतानपुर रोड, कानपुर की ओर
जा सकेंगे इधर से
-बाराबिरवा चौराहे से बंगलाबाजारा, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती से 1090 चौराहे के रास्ते
-पॉलीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समता मूलक, लालबत्ती, तेलीबाग और बाराबिरवा के रास्ते
-मोहनलालगंज अथवा तेलीबाग चौराहा से बाराबिरवा, करियप्पा चौराहे के रास्ते
-आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहे के रास्ते
-1090 चौराहे के रास्ते
-लालबत्ती चौराहे से करियप्पा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहे से बारिबरवा के रास्ते
🚦यातायात डायवर्जन
❗दिनांक 29.01.2023 को भारत बनाम न्यूजीलैण्ड टी-20 क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान आवश्यकतानुसार सामान्य यातायात डायवर्जन व्यवस्था ❗#Traffic_Diversion pic.twitter.com/EYk13B3Kkq
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) January 28, 2023
ये भी पढ़ें: Lucknow Airport: लखनऊ हवाई अड्डे पर चार महीने तक रात की उड़ानें बंद, 23 फरवरी से नियम लागू, जाने वजह
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अब तक 5 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो मैच भारतीय टीम और तीन मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने वर्ष 2018 में पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 71 रन से शिकस्त दी थी.