देश

जहां श्रीकृष्ण ने सीखीं 14 विद्या, 64 कलाएं..अब उसी नगरी से तय होगा दुनिया का समय? नए CM मोहन यादव ने विधानसभा में बताया प्लान

MP News: उज्जैन नगर जिसे पहले उज्जयिनी और अवंतिकापुरी कहा जाता था, भगवान कृष्ण की शिक्षास्थली रही है. श्रीकृष्ण, बलराम और उनके सखा सुदामा ने लगभग 5500 साल पहले यहीं महर्षि सांदीपनि के आश्रम में विद्या ग्रहण की थी. अब मध्य प्रदेश सरकार इस धर्मनगरी के कायाकल्प में जुट गई है.

मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव का कहना है ​कि हमारी सरकार प्राइम मेरिडियन, देशांतर की रेखा जिसे समय के लिए वैश्विक संदर्भ के रूप में उपयोग किया जाता है, को इंग्लैंड के ग्रीनविच से उज्जैन तक ट्रांसफर करने के लिए काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि दुनिया का मानक समय लगभग 300 साल पहले भारत द्वारा निर्धारित किया जाता था. सीएम ने कहा— “समय का पता लगाने वाला तब का एक यंत्र उज्जैन में अभी भी मौजूद है.”

उज्जैन से तय होता था दुनिया का समय

सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में संबोधन देते हुए कहा, “अब से 300 बरसे पहले तक भारत का टाइम स्टैंडर्ड दुनिया में माना जाता था, लेकिन काल के प्रवाह में जब हम गुलाम हुए तो फ्रांस की राजधानी पेरिस से स्टैंडर्ड टाइम तय होता रहा. उसके बाद अंग्रेज इसे ग्रीनविच ले गए और वहां से दुनिया का स्टैंडर्ड टाइम तय करने लगे. अब आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.”

CM मोहन यादव करवाएंगे वेधशाला में शोध

सीएम मोहन यादव ने कहा— “हम दुनिया का समय ठीक करने के लिए उज्जैन की वेधशाला (लेबोरेटरी) में शोध करेंगे. वहां IIT और IIM के शोधकर्ता अध्ययन करेंगे और एक मंच तैयार करेंगे. ये विषय… जो हमने रखा है इसमें दुनिया के कई देश हमें समर्थन करेंगे.. यहां तक कि चीन और पाकिस्तान जैसे देश भी उनमें शामिल होंगे.

यह भी पढ़िए— गीता जयंती आज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र आए, बोले- भारत की महान संस्कृति को आगे बढ़ा रही BJP, दुनिया को गीता ज्ञान की जरूरत

यहीं पर था महर्षि सांदीपनि का आश्रम

सनातन धर्म के श्रीमद्भागवत महापुराण के अनुसार, द्वापर युग में श्रीकृष्ण और बलराम…दोनों भाई मथुरा में अपने कुलगुरु गर्गमुनि से परामर्श कर अवंतिकापुरी स्थित महर्षि सांदीपनि के आश्रम पहुंचे थे. यही अवंतिकापुरी आज उज्जैन कही जाती है और आज भी वहां सांदीपनि आश्रम है. माना जाता है कि इसी आश्रम में शिक्षा ग्रहण करते हुए श्रीकृष्ण महज 64 दिनों में 64 कलाएं सीख ली थीं. उन्हें 14 विद्या मिलीं.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के मामले पर सुनवाई 2 जून तक के लिए टली

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया गया कि केजरीवाल को सुप्रीम…

9 hours ago

IPL 2024: पूर्व क्रिकेट अंबाती रायडू ने बताया, ये टीम खेलेगी क्वालीफायर-2

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी का छह मैचों से जीत का सिलसिला जारी…

10 hours ago

दिल्ली HC ने आजीवन कारावास की सजा पाए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच सदस्यों की सजा घटाकर 10 साल के कठोर कारावास की सजा कर दी

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत एवं न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने यह फैसला अभियुक्त बिलाल…

10 hours ago

1984 के पुल बंगश सिख हत्या मामले में 30 मई को अगली सुनवाई, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं आरोपी

सीबीआई ने 16 अप्रैल को आरोप तय करने पर अपनी दलीलें पूरी कीं थी। जांच…

10 hours ago

PM मोदी काशी में करीब 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षिकाएं, एनजीओ संचालित…

10 hours ago