Bharat Express

छात्राओं को ई-स्कूटी देने वाला देश का पहला राज्य होगा मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh: सरकार की इस योजना से उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा. ई-स्कूटी के साथ सरकार छात्राओं को बैटरी और चार्जर भी उपलब्ध कराएगी.

shivraj

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए बड़ी पहल की है. बजट में घोषणा करते हुए राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा था कि 12वीं क्लास में फर्स्ट डिविजन से पास होने वाली छात्राओं का ई-स्कूटी दी जाएगी. ऐसे में मध्यप्रदेश छात्राओं को ई-स्कूटी देने वाला देश का पहला राज्य होगा.

ऐलान के मुताबिक, शिवराज सरकार कक्षा 12वीं में प्रथम श्रेणी में पास बेटियों को ई-स्कूटी देगी. इससे प्रदेश के लगभग 5000 विद्यायलों की 12वीं में सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्राएं लाभान्वित होंगी. मुख्यमंत्री बालिका ई स्कूटी योजना 2022-23 के बजट में प्रस्तावित हुई थी.

इस योजना से राज्य की छात्राओं को लाभ मिलेगा. छात्राओं को विद्यालयों तक पहुंचने में सुविधा होगी. इससे न केवल बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि उनकी दूसरों पर निर्भरता भी कम होगी. साथ ही उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा. ई-स्कूटी के साथ सरकार छात्राओं को बैटरी और चार्जर भी उपलब्ध कराएगी. ई-स्कूटी से छात्राओं को पेट्रोल इत्यादि अनावश्यक खर्चों से भी मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा, ई-स्कूटी से पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा. इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी है सार्थक कदम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मऊगंज बना मध्य प्रदेश का 53वां जिला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़

शिवराज सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में किसान, महिला, जनजातीय और युवाओं को फोकस करते हुए कई अहम घोषणाएं की गई हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा फोकस लाड़ली बहना योजना पर किया गया है. बजट में लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है. साथ ही राज्य में महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read