अतीक अहमद और अशरफ
Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में यूपी के बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरा मामला प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के पास हुआ. अतीक और अशरफ को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया था. यहीं पर उनकी हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गोली मारने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया है. कुछ लोग वहां आए, नारे लगाए और फिर गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी. इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर हुआ था. जानकारी के मुताबकि, करीब दस राउंड फायरिंग हुई, इस बीच सिपाही भी घायल हो गया.
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ चार दिन की पुलिस कस्टडी में थे. शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से एटीएस ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी. रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी दो बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी.
फायरिग के बाद गोलियां की तड़तड़ाहट के साथ अतीक और अशरफ ललूलुहान होकर गिर पड़े. दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से दो पिस्टल व छह खोखे मिले हैं. घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: वह पल जब मीडिया से बातचीत के दौरान गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। pic.twitter.com/7Nu9H9rpLJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed: अतीक के ISI और लश्कर से कनेक्शन के बाद शिकंजा कसने की तैयारी में ATS, दर्ज होगा UAPA के तहत केस!
मीडियाकर्मीयों के शक्ल में पहुंचे थे तीनों आरोपी
सूत्रों का कहना है कि तीन हमलावर मीडियाकर्मी के शक्ल में पहुंचे थे. जैसे ही माफिया अतीक अहमद और अशरफ थाने से मेडिकल कराने के लिए पुलिस लेकर निकल थी. इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडियाकर्मियों से बात करने के लिए रुके, तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस कस्टडी रिमांड में हुई अतीक और अशरफ की हत्या
पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीनों आरोपी मीडियाकर्मी के रुप में घटना स्थल पर पहुंचे थे. घटना स्थल पर तीन पिस्तौल बरामद किए गए है. इस बीच पुलिस पर सवाल उठ रहे है कि आखिर पुलिस सुरक्षा के बीच कैसे अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सीएम योगी ने अधिकारियों को किया तलब
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को तलब किया है. प्रशांत कुमार सीएम योगी के आवास पांच कालीदास मार्ग पहुंच चुके हैं और इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दे रहे हैं.
पुलिस ने बताया हमलावरों का नाम
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है. इन तीनों हमलावरों ने मीडिया के सामने पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया.
गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस