माघ मेला
Magh Mela 2023: आज पौष पूर्णिमा के दिन से यूपी के प्रयागराज में माघ मेला शुरु हो चुका है. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने आज सुबह गंगा-यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम स्थल पर डुबकी लगाई. वहीं आज पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाजूद संगम स्थल पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.
माघ मास के दौरान स्नान करने की महत्ता
हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन स्नान और दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. माघ मास के दौरान प्रयागराज में रहते हुए धार्मिक कार्यों को करने की महत्ता ज्यादा मानी गई है. यही कारण है कि श्रद्धालु यहां एक महीने तक रहकर स्नान, दान, सत्संग, जप और भगवान का सुमिरन करते हैं. इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा उनके रुकने की समुचित व्यवस्था की गई है.
गंगासागर में भी मेले की धूम
इस महीने पश्चिम बंगाल के गंगासागर में लगने वाला मेला भी बहुत खास है. इस मेले में भी दूर-दूर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज सुबह कड़ाके की ठंड में यहां पर भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. स्थानीय और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने यहां की व्यवस्था को लेकर खुशी जताई है.
वहीं प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मौके पर जाकर जायजा लिया था. तैयारियों को लेकर उनका कहना था कि कल्पवासियों के अस्थाई निवास के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मिोयों द्वारा खास तौर पर सतर्कता बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Cold Wave: यूपी के कानपुर में जानलेवा हुई सर्दी, हार्ट और ब्रेन अटैक से एक ही दिन में 25 लोगों की मौत
चलेंगी अतिरिक्त बसें
जानकारी के मुताबिक, माघ मेले में जाने वालों की संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2800 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा 200 बसें रिजर्व श्रेणी में भी रहेंगी. मिली जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर बसों का क्षेत्रवार आवंटन किया है.
इसके लिए 10 शहर भी चयनित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि रोडवेज विभाग द्वारा 20-27 जनवरी तक बसों के संचालन पर मुख्य फोकस किया जा रहा है. इसके अलावा प्रयागराज के निकटवर्ती तीर्थ स्थलों के लिए भी 80 बसों की व्यवस्था की गई है. वहीं प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर व्यवस्था की गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.