मौके पर जारी है सर्च ऑपरेशन
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तहसील के नजदीक कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में कल शाम एक नाव पलटने से 6 लोग लापता हो गए हैं. पुणे ग्रामीण पुलिस ने घटना को लेकर कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है. हालांकि एक शख्स ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी. तो वहीं डूबे 6 लोगों में से पांच के शव भी बरामद कर लिए गए हैं और अब एक की तलाश जारी है.
बरामद पांच शवों में एक महिला, दो बच्चे, दो पुरुष हैं. एक अधिकारी ने बुधवार की देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को तेज हवाओं और बारिश के बाद हुई. इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने कहा कि डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक यात्रियों से भरी एक नाव करमाला तालुका के कुगांव से इंदापुर तालुका के कलशी की ओर ले जा रही थी. इसी दौरान तेज हवा चलने लगी और नाव असंतुलित होकर भीमा नदी में पलट गई और नाव पर सवार सभी 7 यात्री नदी में गिर गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने तलाश शुरू कर दी है. एक की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की बचाव टीम सर्च अभियान चला रही है.
इन्होंने तैर कर बचा लिया था खुद को
बता दें कि डूबे लोगों में सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल डोंगरे भी शामिल थे लेकिन उन्होंने तैरकर खुद को बचा लिया था.
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे जिले के इंदापुर तहसील के नजदीक कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में कल शाम एक नाव पलटने के बाद लापता हुए छह लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है। https://t.co/z16i9mgXze pic.twitter.com/Vqm82krinI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
-भारत एक्सप्रेस