वीडियो ग्रैब
Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मधुबनी लोकसभा सीट के तहत आने वाले दरभंगा जिले में देर रात थाने पर हमला बोलकर भीड़ उन चार आरोपियों को छुड़ा ले गई है जिनको हाल ही में हुए चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि 20 मई को जाले और केवटी विधानसभा क्षेत्र में पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग हुई थी. इसी दौरान पुलिस ने तमाम विरोध के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार किया था और चारों को जाले थाना में रखा गया था.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक 20 मई को जाले विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 85 ग्राम हक्कानिया मदरसा देवरा बंधौली पर सेक्टर पदाधिकारी निर्भय कुमार ने इन चार लोगों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पकड़ा था. चारों को स्थानीय थाना जाले में पुलिस हिरासत में रखा गया था. देर रात हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि करीब 100 से अधिक लोगों ने थाने पर हमला बोला है. इस दौरान पुलिस रोकने की कोशिश कर रही है तो उनके साथ ही भीड़ ने दुर्व्यवहार किया.
एक बार मामला शांत करा चुकी थी पुलिस
मीडिया सूत्रों के मुताबिक चार लोगों की गिरफ्तारी की खबर लगते ही गांव के लोग उग्र हो गए और थाने पहुंचकर बवाल कर दिया. हालांकि तब पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को सम्भाल लिया लेकिन देर रात करीब 100 से अधिक लोगों ने एक बार फिर से थाने पर हमला बोल दिया. पुलिस कुछ समझ पाती, इससे पहले ही भीड़ चारों आरोपियों को थाने से निकाल कर भगा ले गई. इस घटना के वायरल सीसीटीवी फुटेज में भी घटना साफ दिखाई दे रही है और भीड़ में कम से कम 100 से अधिक लोग नजर आ रहे हैं.
गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई SIT
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए भीड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. घटना की पुष्टि करते हुए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मीडिया को बताया कि पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना से सम्बंधित चौबीस लोगों की पहचान करने के साथ ही 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि सभी को जल्ह ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सभी को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस