Bharat Express

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने अयोध्या पहुंच किए रामलला के दर्शन, बोले- भव्य राम मंदिर का निर्माण बाला साहेब का था सपना

Ayodhya: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद एकनाथ शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है. उनके साथ कई वरिष्ठ नेता, महाराष्ट्र सरकार के एक दर्जन मंत्री और हजारों की तादात में शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे.

Eknath Shinde In Ayodhya

अयोध्या में एकनाथ शिंदे

Ayodhya: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को अयोध्या पहुंचे और राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उनके साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा उनके कैबिनेट सहयोगी और विधायक भी थे.

सीएम एकनाथ शिंदे के साथ हजारों शिवसैनिक

सीएम एकनाथ शिंदे सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंच गए. यहां बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा जहां से वे एक खुली गाड़ी में सवार हो गए. पहले शिंदे कार से अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन आखिरी समय में बदलाव किया गया और वह हेलीकॉप्टर से अयोध्या गए. उनके साथ कई वरिष्ठ नेता, महाराष्ट्र सरकार के एक दर्जन मंत्री और हजारों की तादात में शिवसैनिक लता चौक पहुंचे. शिंदे का भगवान राम की नगरी अयोध्या में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. शहर को मुख्यमंत्री के स्वागत वाले पोस्टरों से पाट दिया गया. सबसे बड़ीं दिलचस्प बात यह है कि सीएम शिंदे का स्वागत करने वाले पोस्टरों में बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरें भी थीं, जो उन्हें असली शिवसेना नेता के रूप में स्थापित करने के लिए एक स्पष्ट कदम था.

मुख्यमंत्री के रूप में शिंदे की पहली अयोध्या यात्रा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद एकनाथ शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला मंदिर में पूजा-अर्चना की. अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे का सपना था, लाखों करोड़ों राम भक्तों का सपना था कि अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो. वहीं इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का निर्माण शुरू करके ये सपना सच कर दिखाया है.

इसे भी पढ़ें: प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल: खुली जीप में सफारी, एलिफेंट कैंप में हाथी को खिलाया गन्ना, पीएम मोदी ने जारी किए बाघों के ताजा आंकड़ें

रामचंद्र दास परमहंस समाधि स्थल को भी किया नमन

एकनाथ शिंदे ने स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस समाधि स्थल पर भी माथा टेका. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला राम जन्मभूमि की ओर चल पड़ा. रामलला का पूजन अर्चन करने से पहले शिंदे ने राम जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को देखा और रामलला के दर्शन करने के बाद वे बजरंगबली की मुख्य पीठ हनुमानगढ़ी की गए. इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए ऊन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के ऊपर से सभी संकट दूर हो जाएं. महाराष्ट्र की जनता सुखी हो जाए. दर्शन करके बहुत खुशी मिली.

Bharat Express Live

Also Read

Latest