Bharat Express

एनसीपी दफ्तर के बाहर लगी होर्डिंग, अजित पवार को बताया गद्दार, दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज

राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है. जिसमें गद्दार लिखा गया है.

NCP दफ्तर के बाहर लगी् होर्डिंग

महाराष्ट्र में एनसीपी के अंदर शुरू हुआ सियासी संग्राम अभी भी जारी है. पहले बगावत फिर पार्टी पर दावा किए जाने के बीच आज एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होने वाली है. जिसमें शामिल होने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार मुंबई से सुबह ही रवाना हो चुके हैं. वहीं राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है. जिसमें गद्दार लिखा गया है, साथ ही बैकग्राउंड में बाहुबली पार्टी-1 फिल्म के कटप्पा को अमरेंद्र बाहुबली को पीछे चाकू मारने वाले सीन को दिखाया गया है.

आवास के बाहर लगाया गया पोस्टर

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है, “सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया.”

यह भी पढ़ें- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनके आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे

अजित पवार को 40 विधायकों का समर्थन है- भुजबल

इससे पहले बीते बुधवार को अजित पवार और शरद पवार गुट ने अलग-अलग बैठक बुलाई थी, जिसमें चाचा की तुलना में भतीजे का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आया है. अजित पवार के खेमे में 30 विधायक जबकि शरद पवार के खेमे में 13 विधायक नजर आए. कुछ विधायक मुंबई में मौजूद न होने के कारण मीटिंग में नहीं पहुंच सके. हालांकि, छगन भुजबल ने दावा किया कि अजित पवार को 40 विधायकों का समर्थन है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि अजित पवार ने शरद पवार को एनसीपी प्रमुख के पद से हटा दिया है और वे खुद इस पद पर काबिज हो गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read