Bharat Express

भाजपा 32, शिंदे 10 और अजीत गुट को 3 सीटें… महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर इस फाॅर्मूले पर बनी सहमति!

Maharashtra NDA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर एक फाॅर्मूले पर सहमति बन गई है. जानकारी के अनुसार भाजपा 48 में 32 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

Maharashtra NDA Seat Sharing Formula

एनडीए में सीटों को लेकर बनी सहमति.

Maharashtra NDA Seat Sharing Formula: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला तय कर लिया है. सूत्रों की मानें तो राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 32, शिवसेना (शिंदे) 10 और एनसीपी (अजीत) गुट 3 सीटों पर मैदान में उतर सकती है. वहीं बाकी बची 3 सीटों पर एनसीपी और शिवसेना के उम्मीदवार कमल केे निशान पर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात महाराष्ट्र पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुंबई स्थित सह्याद्रि गेस्ट हाउस में देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल हो गई. जानकारी के अनुसार पहले अमित शाह और फड़णवीस ने अजीत पवार से मुलाकात की. यह मीटिंग करीब आधे घंटे तक चली. इसके बाद शाह ने एकनाथ शिंदे और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के साथ चर्चा की. सूत्रों की मानें तो दोनों मीटिंग्स में ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई.

ये भी पढ़ेंः ‘छोटी आयु में झोला लेकर घर से निकल गया था…’ बारासात में बोले पीएम मोदी- बहनें TMC का जंगलराज ध्वस्त करेंगी

8 घंटे में दूसरी बार मिलने शिंदे और पवार

जानकारी के अनुसार दोनों गुटों को केवल जीतने की क्षमता के आधार पर सीटें मिलेंगी. कुछ सीटों पर आवश्यकता पड़ी तो एनसीपी और शिवसेना के उम्मीदवार कमल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो बुधवार सुबह एक बार फिर सीएम शिंदे और पवार सह्याद्रि गेस्ट हाउस पहुंचे और शाह से मुलाकात की. मुलाकात में शाह ने दोनों नेताओं से कहा कि सीटें मांगते समय आक्रामक नहीं बनें. तर्कसंगत बात रखें.

2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना और भाजपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. भाजपा ने 25 में 23 सीटें तो शिवसेना 23 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow Name Change: बदलने जा रहा है लखनऊ का नाम! योगी सरकार ने तलब की रिपोर्ट, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा निर्णय

Bharat Express Live

Also Read