Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज देश भर के शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब देखने को मिला. वाराणसी से लेकर उज्जैन में दर्शन के लिए रात से ही भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई थी. उज्जैन में महाकाल लोक के को भक्तों के लिए खोले जाने के बाद यह पहली महाशिवरात्रि है. बताया जा रहा है कि आज पूरे दिन 10 लाख शिव भक्तों के आने का अनुमान है.
भोर में ही खुल गए थे महाकाल मंदिर के कपाट
उज्जैन में सुबह 3 बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे. 4 से 5 बजे तक यहां माहाकाल की भस्मारती हुई. मंदिर के प्रबंधकों के अनुसार अब लगातार 44 घंटे तक महाकाल मंदिर दर्शनों के लिए खुला रहेगा. भस्मारती के बाद भगवान महाकाल का अलग-अलग पदार्थों से अभिषेक और पूजन किया गया.
#WATCH मध्य प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की पूजा की गई।#MahaShivaratri2023 pic.twitter.com/ubaBhsLV7f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
आज भगवान शिव का विवाह
आज भगवान भोलेनाथ का विवाह है. इस कारण बाबा महाकाल आज दूल्हे के रूप में भी दिखेंगे. मंदिर परिसर में इसके लिए खास तैयारी की गई है.
इन मंदिरों में भी शिवरात्रि की धूम
मंदसौर में अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी शिवरात्रि की धूम है. शिव जी के विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हाेंगे. वहीं नर्मदा तट पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में तड़के भोर से ही दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया. सुबह ही यहां ओंकारेश्वर संत समाज के लोगों द्वारा भगवान शिव के दर्शन और अभिषेक करने के बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला प्रारंभ हो गया.
उत्तर प्रदेश के बरेली में भी श्रद्धालुओं ने बाबा अलखनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा की. मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लाईन लगी रही.
उत्तर प्रदेश: बरेली में श्रद्धालुओं ने बाबा अलखनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा की।#Mahashivratri pic.twitter.com/MRh43i2ZVR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
मुंबई से लेकर गोरखपुर तक भक्ति के रंग
मुंबई में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा की. महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नासिक के त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में पूजा की. वहीं उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही शिव जी को जल चढ़ाने के लिए यहं भक्तों की भीड़ रही.
उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।#Mahashivratri pic.twitter.com/IY2h4dOuiS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.