उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
Dushyant chautala: हरियाणा के उपमुख्यमंंत्री दुष्यंत चौटाला के काफ़िले की टक्कर हुई है. घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है. खबरों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री इस हादसे में बाल-बाल बच गए है. दुष्यंत चौटाला अपने काफिले के साथ हिसार से सिरसा जा रहे थे, तभी अग्रोहा के पास ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण ये टक्कर हुई, जिसमें एक कमांडो को चोट आई है.
हरियाणा के कई जिलों में घने कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. जिसकी वजह से दृश्यता काफी घट गई है. लोगों का पास की चीजों को देख पाना काफी मुश्किल हो गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य बिन्दु से नीचे रहा. प्रदेश के हिसार, करनाल, रोहतक, भिवानी समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, हिसार में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि झज्जर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
कोहरे की वजह से बढ़ रहे हैं हादसे
कोहरे की शुरुआत होते ही राज्यों में अब हादसों की खबरें सामने आने लगी हैं. आज केवल उत्तरप्रदेश में घने कोहरे की वजह से अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल, सोमवार को ही सुबह देहरादून से लखनऊ के लिए जा रही एक पर्यटक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरैया जिले के एरवाकटरा थाना इलाके के पास कोहरे की वजह से ट्रक से टकरा गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 9 यात्री घायल हो गए. इसके अलावा अलीगढ़ में भी हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.
वहीं आज तड़के सुबह थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 10-15 लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, एक युवक की खबर भी सामने आई है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.