Bharat Express

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जारी किया ब्लैक पेपर, खड़गे बोले- हम वो मुद्दे उठा रहे, जिन्हें भाजपा छोड़ देती है

Mallikarjun Kharge Release Black Paper: प्रेस कॉन्फ्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि एनडीए सरकार बोरेजगारी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलती है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कुछ मुद्दोंं को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर लाई है.

mallikarjun kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे.

Black Papar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए की सरकार का पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि इनकी सरकार बोरेजगारी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलती है. कांग्रेस अध्यक्ष, खड़गे ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ आजादी से पहले की बातें करते हैं.

कांग्रेस क्यों लाई ब्लैक पेपर?

इसके अलावा खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी जब कभी भी संसद में बात करते हैं तो वह अपनी सरकार की कामयाबी को गिनाते नजर आते हैं. मगर, अपनी सरकार की अफलताओं के बारे में कभी बात नहीं करते. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब हम उनकी नाकामयाबियों की बातें करते हैं तो ये लोगों तक नहीं पहुंच पाती है. खड़गे ने आगे कहा कि इन्हीं वजहों से हम उनकी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर (Mallikarjun Kharge Release Black Paper) लेकर आए हैं. जिसके जरिए जनता को मोदी सरकार की नाकामयाबियों की जानकारी दी जा सके.

सरकार इन राज्यों में कर रही है भेदभाव

कांग्रेस अध्यक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि हम इसका मुद्दा उठा रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी कभी बात नहीं करती है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि केरल कर्नाटक और तेलंगाना जैसे गैर बीजीपी राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार (भेदभाव) किया जा रहा है.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का खड़गे पर पलटवार

ब्लैक पेपर मामले पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बयान आया है. पू्र्व कानून मंत्री ने कहा- “मैंने सुना है कि अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोई ब्लैक पेपर निकालने की बात की है. भ्रष्टाचार और काले कारनामें करने वाले और कर भी क्या सकते हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है. अब 2G, कोयला घोटाले की कहानी बंद हो गई है. हम कांग्रेस की परेशानी समझते हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, ब्लैक पेपर पर बोले- हमारे अच्छे कामों को किसी की नजर नहीं लगेगी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest