लालू यादव से मिली ममता
Mamata Banerjee: अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को कैसे हराना है, इस मुद्दे को लेकर बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होने वाली है. बैठक 23 जून को यानी कल होगी. देश के अलग-अलग राज्यों से विपक्षी दलों के प्रमुख अब पटना पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी भी पटना पहुंची हैं. यहां पहुंचकर सबसे पहले ममता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. इतना ही नहीं उन्होंने आरजेडी चीफ के पैर छूए और आशीर्वाद भी लिया. बता दें कि बिहार के महागठबंधन सरकार ने 23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की सबसे महत्वपूर्ण बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee today met former Bihar CM Lalu Yadav and his family in Patna, ahead of tomorrow’s Opposition meeting. pic.twitter.com/YQyHJd59Wl
— ANI (@ANI) June 22, 2023
लालू जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है- ममता बनर्जी
बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और शिक्षामंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी का स्वागत किया. इसके बाद वह लालू यादव से मिलने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गईं. ममता बनर्जी और लालू यादव की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. लालू यादव से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, “लालू जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. उन्हें भेज दिया गया और उसे अस्पताल में बहुत समय बिताना पड़ा.” टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि वह प्रसाद से मिलकर खुश हैं. पश्चिम बंगाल के सीएम ने कहा, “वह बीजेपी से मुकाबला करने के लिए काफी मजबूत दिखते हैं.” उनके साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम भी थे.
यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं है सपा? होर्डिंग ने बढ़ाई सियासी हलचल
बिहार में विपक्षी नेताओं का जुटान
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पटना सर्किट हाउस में मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचीं हुई हैं. वहीं, खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे. इन नेताओं के अलावा अलग-अलग समय पर कांग्रेस नेता, राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी चीफ, शरद पवार, टीएमसी प्रमुख, ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख, एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख, हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव, शिवसेना, उद्धव ठाकरे, पीडीपी प्रमुख, महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख, उमर अब्दुला, सीपीआई महासचिव, डी राजा, सीपीएम प्रमुख, सीताराम येचुरी और भाकपा माले (CPI(ML) महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्या बैठक के लिए पटना पहुंचेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.