Bharat Express

सियासी खटास में फल लाएंगे मिठास, ममता बनर्जी ने PM मोदी को इस साल भी भेजे आम

ममता बनर्जी ने हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी को आम भेजे हैं. जिसमें पीएम मोदी को हिमसागर, लक्ष्मणभोग और फाजली समेत तमाम किस्मों के चार किलो आम भेजे गए हैं.

Mamta Banerjee sent mangoes to PM Modi

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को भेजे आम

ओडिशा में रेल हादसे को लेकर ममता बनर्जी क्रेद सरकार को लगातार घेर रही है. इसके चलते ममता बनर्जी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजना नही भूल रही है इस बार भी खबर है कि ममता बनर्जी जल्दी ही PM मोदी को आम कि टोकरी भेजेगीं आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी हर बार कि तरहा पीएम मोदी के लिए आम भेजने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि 4 किलो के बाॅक्स में हिमसागर, फजली और लक्ष्मणभोग समेत तमाम किस्मों के आम शामिल है. ये आम एक खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स में पैक करके भेजे गए हैं.

बांग्लादेश भी भेजे गए आम

सूत्रों के मुताबिक,सीएम बनर्जी ने दिल्ली ही नहीं बल्कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को भी आमों के साथ अपनी मुबारकबाद पेश की है. पहले कि अगर बात करें तो  2021 में ममता बनर्जी के उपहार के बदले शेख हसीना ने पीएम मोदी और ममता बनर्जी के लिए तोफा में 2,600 किलोग्राम आम भेजे थे. जो बांग्लादेशी ट्रकों में लाए गए इस उपहार में प्रसिद्ध ‘हरिभंगा’ आम के 260 डिब्बे थे. सीएम ममता बनर्जी ने पारंपरिक प्रथा को बरकरार रखते हुए पिछले साल कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए भी आम ये उपहार भेजा था.

इसे भी पढ़ें : गौतम अडानी फिर बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, 61.8 अरब डॉलर पहुंची नेटवर्थ

ये रिश्ते है खट्टे-मीठे 

बता दें पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच रिश्ते हमेशा खट्टे-मीठे रहे हैं. जब 2019 में पीएम मोदी ने खुलासा किया था कि दुर्गा पूजा के मौके पर ममता बनर्जी ने उन्हें कुर्ता-पायजामा और मिठाई भेजी थी. जिसके बारे पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में खुलासा भी किया था, जिसमें PM मोदी ने कहा था ”विपक्षी दलों में मेरे कई दोस्त हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ममता दीदी अब भी हर साल मेरे लिए एक या दो कुर्ते खुद चुनती हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read

Latest