Bharat Express

Manipur News:  मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के खिलाफ दर्ज की FIR, तलाशी अभियान के दौरान रोका था रास्ता

कुकी और मैतेई समुदायों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की है. पुलिस थानों से हथियार भी लूट लिए. हिंसक झड़प के दौरान सैकड़ों चर्च और एक दर्जन से अधिक मंदिरों को भी तोड़ दिया गया और कई गांव में आग लगा दी गई.

Assam Riffles In Manipur

Assam Riffles In Manipur

Assam Riffles In Manipur: मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दरअसल, शनिवार सुबह क्वाक्टा में तीन लोगों की हत्या में शामिल बदमाशों का पीछा करने से रोकने के आरोप में असम राइफल्स के जवानों के खिलाफ मणिपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने अपनी एफआईआर में दावा किया है कि जब वे कुकी उग्रवादियों की तलाश में अभियान चलाने के लिए फोलजांग रोड पर आगे बढ़ रहे थे, तो उन्हें 9वीं असम राइफल्स ने रोक लिया था. दूसरी ओर, असम राइफल्स को बिष्णुपुर से कांगवई रोड पर मोइरांग लमखल के चेकपॉइंट से हटा दिया गया है.

मणिपुर एडीजी के एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ”इस कार्यालय के समसंख्यक आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए. दिनांक 3 अगस्त 2023, बिष्णुपुर से कांगवई रोड पर मोइरांग लमखल में नाका और चेक प्वाइंट को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक 9 एआर के स्थान पर सिविल पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा तैनात किया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस हाईकमान को फिर लिखा पत्र, जानें इस बार क्या कहा

तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर

बता दें कि मणिपुर में इस साल मई के बीच हिंसक झड़प देखने को मिल रही है. पूर्वोत्तर का यह राज्य पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है. इस हिंसा में अब तक कम से कम 130 लोग मारे गए हैं और 400 लोग घायल हुए हैं. हिंसा को रोकने के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के संघर्ष के कारण 60 हजार से अधिक लोगों को अपने घरों से दूसरी जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

कई जगहों पर तोड़फोड़

बता दें कि कुकी और मैतेई समुदायों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की है. पुलिस थानों से हथियार भी लूट लिए. हिंसक झड़प के दौरान सैकड़ों चर्च और एक दर्जन से अधिक मंदिरों को भी तोड़ दिया गया और कई गांव में आग लगा दी गई. इतना ही नहीं, हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर से एक ऐसी घटना सामने आई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था. दरअसल, भीड़ ने दो महिलाओं के नग्न करके घुमाया था.  मामले में अबतक 7 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read