Bharat Express

Manipur Video: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले वीडियो पर भड़की भीड़, मुख्य आरोपी के घर को लगाई आग

Manipur Video: मणिपुर के वायरल वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ दो निर्वस्त्र महिलाओं को घुमा रही है.

manipur

मणिपुर हिंसा

Manipur Video: मणिपुर में दो कुकी महिलाओं के साथ हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दरिंदगी का वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा देने की मांग करने लगे. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गुस्साई भीड़ ने उसके घर को आग लगा दिया.

महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को गुस्साई भीड़ मुख्य आरोपी के घऱ पहुंची और घर को आग लगा दिया. जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है और उसका घर चेकमाई इलाके में है. महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी समेत चार को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद सीएम इस्तीफे की मांग

मणिपुर के वायरल वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ दो निर्वस्त्र महिलाओं को घुमा रही है. इसके बाद भीड़ महिलाओं को खेत में ले जाकर छोड़ देती है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया. वहीं विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधना शुरू कर दिया. इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है.

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने के साथ ही मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी का मुद्दा छाया रहा और विपक्ष ने इस मामले को उठाते हुए जबरदस्त हंगामा किया. हालांकि सरकार का कहना है कि वह मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: Manipur Video: “दोषियों को मौत दो”- महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, बोले- अब बहुत हुआ…

दो महीने से अधिक समय से भड़की है मणिपुर में हिंसा

बता दें कि मणिपुर में दो महीने से अधिक समय से हिंसा भड़की हुई है और करीब 150 लोगों की जान इस हिंसा की वजह से जा चुकी है. मणिपुर के हालात पर चिंता जताते हुए देश के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है. इस बीच महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में फिर तनाव व्याप्त हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read