Bharat Express DD Free Dish

Sindoor Ki Lalkaar: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मनोज तिवारी का भारतीय सेना को समर्पित देशभक्‍ति गीत, देखिए VIDEO

Patriotic Song: लोकप्रिय भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी का भारतीय सेना को समर्पित ‘सिंदूर की ललकार’ सॉन्‍ग आ चुका है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर की वीरता का गान है, आतंकवाद और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

लोकप्रिय भोजपुरी गायक एवं भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भारतीय सेना को समर्पित एक नया हिंदी सॉन्‍ग तैयार किया है. इस सॉन्‍ग को ‘सिंदूर की ललकार’ शीर्षक से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Tiwari (@manojtiwari.mp)

यह सॉन्‍ग ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की वीरता को सलाम करता है, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों के रूप में शुरू हुआ था. पाकिस्‍तानी आतंकियों के कायराना हमले में 26 लोग मारे गए थे.

भारतीय सेना के शौर्य, साहस और आतंक के विरुद्ध किए गए अब तक सबसे बड़े एक्‍शन को सलाम करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि-

“मैं भी भारतीय सेना को सैल्‍यूट करने के लिए एक प्रस्‍तुति देना चाहता था. मेरी यह प्रस्‍तुति आपको जरूर पसंद आएगी, मैं सेना की बहादुरी से बहुत प्रभावित हुआ हूं, लेकिन ये दुख भी है किसी अन्य गायक ने सैनिकों की प्रशंसा में सॉन्‍ग नहीं बनाया.”

सॉन्‍ग का कॉन्‍सेप्‍ट भाजपा नेता नीलकांत बख्शी ने तैयार किया, जबकि मनोज तिवारी ने इसे गाया है. 5 मिनट 45 सेकंड का यह सॉन्‍ग भारतीय सेना की शौर्यगाथा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करता है.

अपने सोशल मीडिया पर सॉन्‍ग का पोस्टर साझा करते हुए मनोज तिवारी ने बताया कि यह उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा, “यह सॉन्‍ग ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के प्रेरक कार्यों को समर्पित है.” सॉन्‍ग में आतंकवाद और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read