Bharat Express

Pune Fire: पुणे के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 8 घायल

चिपाडे ने कहा, “हमें दोपहर 2.49 बजे आग लगने की सूचना मिली. ऐसा प्रतीत होता है कि परिसर के अंदर अवैध रूप से चमचमाती मोमबत्तियां बनाई जा रही थीं.

Pune Fire

Pune Fire

Pune Fire:  पुणे के तलवाडे गांव के पास एक फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए हैं. पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी ऋषिकांत चिपाडे ने बताया कि परिसर के अंदर अवैध रूप से मोमबत्तियां बनाई जा रही थीं,जो आग लगने की वजह हो सकती है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है.

फैक्ट्री में अवैध रूप से बनाई जा रही थी मोमबत्तियां

चिपाडे ने कहा, “हमें दोपहर 2.49 बजे आग लगने की सूचना मिली. ऐसा प्रतीत होता है कि परिसर के अंदर अवैध रूप से चमचमाती मोमबत्तियां बनाई जा रही थीं. अत्यधिक ज्वलनशील कच्चे माल में आग लग गई होगी और विस्फोट हो गया होगा. सभी मृतक यूनिट के कर्मचारी हैं. संरचना की दीवारों को भी काफी नुकसान हुआ है,जिससे पता चलता है कि यह एक शक्तिशाली विस्फोट था.” शेखर सिंह कमिश्नर पीसीएमसी ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब 2.49 बजे एक कॉल आई. “इकाई चमचमाती मोमबत्तियां बनाती है जिसमें आग लग गई. 6 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 8 घायल हैं. घायल व्यक्तियों में से एक व्यक्ति है. हम उन्हें ससून अस्पताल के बर्न वार्ड में स्थानांतरित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Session 2023: लोकसभा से केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पास, जानें किसे मिलेगा फायदा

राणा इंजीनियरिंग के परिसर में लगी आग

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे तलावड़े के ज्योतिबानगर के पास राणा इंजीनियरिंग के परिसर में आग लग गई. परिसर में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तेजी से फैल गई.5-6 फायर टेंडर और कई एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. आग बुझाने में करीब एक घंटा लग गया. कथित तौर पर कई लोगों की मौत हो गई है. मृतकों और घायलों को पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल और पुणे के ससून जनरल अस्पताल भेजा गया.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read