Bharat Express

AIUDF Chief: “राम मंदिर का निर्माण मुसलमानों पर जुल्म”, मौलाना बदरुद्दीन अजमल बोले- UCC मुस्लिम महिलाओं पर हमला

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने राम मंदिर निर्माण और उत्तराखंड में पास हुए यूसीसी विधेयक को लेकर बयान दिया है.

Badruddin Ajmal

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल

AIUDF Chief: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देश का सियासी पारा हाई हो रहा है. राजनीतिक दलों के नेता अपने विरोधियों पर जमकर बरस रहे हैं. वहीं चुनाव में धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण की कोशिशें भी तेजी के साथ हो रही हैं. इसी बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने राम मंदिर निर्माण और उत्तराखंड में पास हुए यूसीसी विधेयक को लेकर बयान दिया है.

राम मंदिर का निर्माण मुसलमानों पर जुल्म है- अजमल

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मुसलमानों पर जुल्म है. इसके साथ ही उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू करना मुस्लिम महिलाओं पर हमला है. बदरुद्दीन अजमल ने इस दौरान राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इंडिया अलायंस पर भी अपनी राय रखी.

“पीएम मोदी को अपनी बात कहने का पूरा हक है”

AIUDF चीफ ने पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 सीटें जीतने के दावे पर पर कहा, “पीएम मोदी को अपनी बात कहने का पूरा हक है, वह चाहे 370 बोले या फिर 400 पार. उनके सामने विपक्ष नहीं है और यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है. प्रधानमंत्री ने तो यहां तक कह दिया है कि अगले चुनाव के बाद विपक्ष दर्शक दीर्घा में बैठेगा.”

यह भी पढ़ें- UP News: यूपी के फर्रुखाबाद में ज्ञानवापी जैसा मामला, रशीद मियां का मकबरा या शिव मंदिर? हिंदू पक्ष का बड़ा दावा, कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश

इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) को लेकर बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि “लोगों को इंडिया गठबंधन से काफी उम्मीदें थीं, कि यह गठबंधन कुछ करके दिखाएगा और सत्ता में परिवर्तन के लिए मजबूती के साथ लड़ेगा., लेकिन पता नहीं इश गठबंधन को किसकी नजर लग गई, अब ये टूटने की कगार पर है. नीतीश कुमार साथ छोड़ चुके हैं, ममता बनर्जी ने भी अकेल चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल भी अलग रास्ता तलाश रहे हैं.”

इस दौरान बदरुद्दीन अजमल ने उत्तराखंड में लाए गए यूसीसी विधेयक पर कहा कि “यूसीसी लाने की नियत क्या है? ये मुस्लिम महिलाओं और मुसलमानों पर हमला है. ये संविधान और प्रकृति के खिलाफ है, वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर अजमल ने कहा कि मंदिर का निर्माण होना मुस्लिमों पर जुल्म है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read