Bharat Express

Religion Conversion: मौलाना ने धर्मांतरण के जाल में नाबालिग को फंसाया; चैट्स लीक होने के बाद फरार, आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र पहुंची गाजियाबाद पुलिस

Religion Conversion: गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले में एक नई चैट सामने आई है. ये चैट मस्जिद के मौलवी और जैन फैमिली के नाबालिग लड़के के बीच हुई है. इसमें उसको वजू करने और नमाज पढ़ने के वक्त के बारे में बताया गया है.

Religion Conversion ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Religion Conversion ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Religion Conversion: गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले में एक नई चैट सामने आई है. ये चैट मस्जिद के मौलवी और जैन फैमिली के नाबालिग लड़के के बीच हुई है. इसमें उसको वजू करने और नमाज पढ़ने के वक्त के बारे में बताया गया है. ये सारी चैट दिसंबर-2022 की है. एक चैट में छात्र कह रहा है कि मैं इस समय स्कूल में हूं, नमाज अदा नहीं कर पाउंगा. मौलवी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि आज जुमा है, जुमे की नमाज अदा करनी बेहद जरूरी होती है.

“जाल में पूरी तरह फंस चुका है लड़का”

पुलिस का कहना है कि इस चैट से एक बात जाहिर हो जाती है कि जैन फैमिली का लड़का धर्मांतरण के जाल में पूरी तरह फंस चुका था और अब वो दूसरे साथियों को भी ऐसी सलाह दे रहा था. पुलिस के पास ताजा जानकारी ये आई है कि धर्मांतरण के खुलासे के बावजूद ये लड़का पुरानी राह पर लौटने को तैयार नहीं है. कमरे में बंद होकर अभी भी नमाज पढ़ रहा है. पुलिस का मानना है कि इस छात्र को मजबूत काउंसिलिंग की जरूरत है.

गाजियाबाद पुलिस की चार सदस्यीय टीम बद्दो की तलास में पिछले कई दिन से महाराष्ट्र में डेरा डाले है. वो ठाणे के मुम्ब्रा, देवरीपाणा इलाके में लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Case: “32 साल से मां को नहीं देखा, घर जाना चाहता हूं”, राजीव गांधी के हत्यारे संथन ने लिखा पत्र

बैंक खातों की जांच जारी

इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो, मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान और दोनों की फैमिली के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है. इनसे जुड़े करीब 20 बैंक खातों की जांच हो रही है. पुलिस को शहनवाज की बैंक ट्रांजेक्शन रिपोर्ट करीब 150 पेज की प्राप्त हो गई है. इसका एनालिसिस किया जा रहा है. इस मामले में मुख्य आरोपी का नाम बद्दो के रूप में सामने आया है, जो महाराष्ट्र में ठाणे का रहने वाला है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read