Bharat Express

Meerut: मेरठ में युवती से सरेआम हुई छेड़खानी और मारपीट, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उठे सवाल, CCTV फुटेज वायरल

सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर नवचंदी ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर 354 बी और 323 में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह घटना रामबाग कालोनी शास्त्री नगर में हुई थी. 

वीडियो ग्रैब

Meerut: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भले ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर तमाम दावे करते हों और हमेशा बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन को चेतावनी देते रहते हों, लेकिन फिर भी बहन-बेटियों के साथ होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. खुलेआम गली-मोहल्लों में बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मेरठ से सामने आ रहा है. यहां एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए एक युवक दिखाई दे रहा है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, एक युवती सड़क पर चल रही है तभी एक कार उसके पास आकर रुकती है. जिसमें बैठा युवक युवती से छेड़छाड़ शुरू कर देता है. युवती जब इसका विरोध करती है तो वह उसे सड़क पर ही धकेल देता है और उसे थप्पड़ मारने लगता है. लड़की फिर से युवक को धक्का मारकर किसी तरह से हटाती है और आगे बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें– Independence Day 2023: नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को सीएमडी उपेंद्र राय ने दिया इससे मुक्ति का संदेश, बोले- इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से होगा यह संभव

सरेआम हुई इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है तो वहीं आजादी के 77वें महापर्व से पहले मेरठ से आई इस तस्वीर ने देश को शर्मसार कर दिया है. इस वीडियो को लेकर लोग मेरठ की पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. ये वीडियो 13 अगस्त का बताया जा रहा है. सीसीटीवी में कैद ये घटना रात के समय 8.46 मिनट की है. इस घटना के बारे में सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर नौचंदी ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर 354 बी और 323 में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की मानसिक मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read