Bharat Express

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स का उड़ीसा दौरा, CM नवीन पटनायक से करेंगे मुलाकात; किसानों से जुड़े कार्यक्रमों में लेंगे भाग

Bill Gates odisha visit: माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ओडिशा पहुंचे हैं. कार्यक्रम के दौरान वो किसानों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के इस्तेमाल पर बात करेंगे

Bill Gates

बिल गेट्स.

Bill Gates Odisha Visit: माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स देर रात बीजू पटनायक ओडिशा हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां राज्‍य सरकार की तरफ से उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया. आज भुवनेश्‍वर में आयोजित कई कार्यक्रमों में उन्‍हें शामिल होना है. हालांकि इससे पहले वह सुबह-सुबह मंगला बस्‍ती देवी मां के दर्शन के लिए पहुंचे. वह सीएम नवीन पटनायक से भी मिलेंगे. इसके बाद वो आज बुधवार को कार्यक्रमों में भाग लेंगे,जिसके बाद वो किसानों और सफल उद्यमियों के एक कार्यक्रम में भाग लेगे .

कार्यक्रम के दौरान वो किसानों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के इस्तेमाल पर बात करेंगे. वहीं गेट्स जगा मिशन (झुग्गी बस्तियों के विकास की योजना), मुक्ता’ योजना और ‘मिशन शक्ति’ से संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

दौरे के पहले एक विडियो भी भेजा

बिल गेट्स ने ओडिशा दौरे के पहले गेट्स ने एक वीडियो भी साझा किया,उन्होंने पोस्ट करते हुए ये लिखा कि मैं भारतीय नवाचारों को देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हूं. मैं ओडिशा राज्य में एक कृषि निगरानी केंद्र का दौरा करूंगा जहां सरकारी अधिकारी किसानों को वास्तविक समय पर मार्गदर्शन देने के लिए डीपीआई (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर) का उपयोग करते हैं.

इसके बदौलत केंद्र 715 मिलियन किसानों की रजिस्ट्री बनाए रखने में सक्षम है. ये एक चैटबॉट की तरह काम करता करेगा, जो किसानों के लिए उनकी विशेष जरूरतों और उनकी स्थानीय भाषा में प्रयोग करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के माध्यम से इस्तेमाल करके उनकी फसलों के बारे में नई जानकारी देता है.

ओडिशा सरकार के साथ काम कर रहे बिल गेट्स

ओडिशा सरकार के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विभाग ने डेटा-संचालित निर्णय लेने में किसी उत्पाद, प्रक्रिया या सेवा में थोडा या बहुत बडा परिवर्तन लाने के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साल 2017 से मिलकर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती की बढ़ी मुश्किलें, एक और नेता ने थामा सपा का हाथ, इस तरह हरा दिया था अखिलेश के भाई को

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, युवती के पति और दो भाइयों की मौत, पिता गम्भीर रूप से घायल

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read