Bharat Express

Muzaffarnagar: प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, युवती के पति और दो भाइयों की मौत, पिता गम्भीर रूप से घायल

हालत को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर एडीजी पहुंचे और युवती से घंटों पूछताछ की है. घटना के बाद से पूरे गांव में तनात की स्थिति है.

मौके पर तैनात पुलिस

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है और एक गम्भीर रूप से घायल है. घटना खतौली क्षेत्र से सामने आई है. यहां कथित तौर पर प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि, गोली चल गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और एक गम्भीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना मंगलवार की देर रात हुई है.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव की है और दोनों पक्ष एक ही जाति के हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, मृतकों की पहचान अंकित, रोहित और राहुल के तौर पर हुई है. इन तीनो की मौत हो चुकी है. हरिमोहन गम्भीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. तो वहीं पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि, अंकित ने हरिमोहन की बेटी से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. मंगलवार शाम अंकित और हरिमोहन के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गई. पुलिस अधिकारी ने राजू, मोनू तथा गोवर्धन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और गांव में पुलिस बल तैनात है.

ये भी पढ़ें-अखिलेश ने तीसरी सीट की जीत को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, बोले-“ये परीक्षा थी…अब सब कुछ साफ है”

गांव में पहुंचे एडीजी

बुधवार को एडीजी ने गांव पहुंच कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली है और पीड़ित युवती से पूछताछ भी की. बता दें कि गांव फुलत में मंगलवार की रात को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. घायलों को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार की सुबह घायल हुए राहुल की भी मौत हो गई.

8 महीने पहले किया था प्रेम विवाह

घटना को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि अनुसूचित जाति के अंकित का अपने ही समाज की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते दोनों ने प्रेम विवाह भी कर लिया था. आठ महीने से दोनों मेरठ रह रहे थे. मंगलवार की रात को अंकित गांव में भी एक शादी समारोह में शामिल होने आया था, इसी दौरान लड़की के भाइयों राहुल और रोहित ने अंकित की धारधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी, उसके बाद अंकित के परिजनों ने गोली चला दी, जिसमें रोहित, राहुल और उसके पिता हरि मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई और घटना की जानकारी होते ही तुरंत पुलिस बल पहुंचा. रात भर गांव में पुलिस बल तैनात रहा. बुधवार की सुबह एडीजी ने गांव पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की, उसके बाद अंकित की पत्नी से घंटे भर पूछताछ की.

इनपुट- नीरज त्यागी
-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read