जयराम रमेश ने इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाए सवाल.
Jairam Ramesh on Milind Deora Resignation Timing: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद मुंबई से लेकर मणिपुर तक नेताओं केे बयानों से सियासी फिजा में अचानक गर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मिलिंद से बात हुई थी. लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा पर सवाल उठाए हैं.
जयराम रमेश ने बताया कि मिलिंद के पार्टी छोड़ने का समय पीएम मोदी ने तय किया था. वे पार्टी छोड़ने का मन पहले ही बना चुके थे. जयराम रमेश ने पीटीआई को बताया कि वे दक्षिण मुंबई की सीट को लेकर राहुल गांधी से बात करना चाहते थे. इस सीट से शिवसेना उद्धव गुट के अरविंद सांवत दावेदार हैं. जो कि पिछले 2 बार से जीतते आ रहे हैं.
जयराम रमेश ने साझा किया बयान
जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंन मुझे शुक्रवार सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर मैसेज किया और मैंने 2 बजकर 47 मिनट पर उनको जवाब दिया. मैंने उनसे कहा कि क्या आप पार्टी छोड़ना चाहते हैं. उसके बाद उन्होंने मुझे 2ः48 मिनट पर मैसेज कर कहा आपसे बात करना संभव नहीं हैं क्या? इस पर मैंने उनको काॅल करने का आश्वासन दिया और मैंने उनको 3 बजकर 40 मिनट पर फोन किया.
#WATCH | Imphal: On Milind Deora's resignation from Congress, Congress MP Jairam Ramesh says, "Prime Minister has decided this, there is no doubt about it." pic.twitter.com/yKNPctoKyZ
— ANI (@ANI) January 14, 2024
पहले ही बना चुके थे पार्टी छोड़ने का मन
जयराम रमेश ने कहा कि वे पार्टी छोड़कर जाने का मन पहले ही बना चुके थे. वे चाहते थे कि मैं राहुल गांधी से उनके लिए दक्षिण मुबंई की सीट को लेकर बात करूं. जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मिलिंद की इस्तीफे की टाइमिंग उन्होंने ही तय की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.