Bharat Express

जयराम रमेश ने मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाए सवाल, बोले- पीएम मोदी ने तय किया था समय

Jairam Ramesh on Milind Deora Resignation Timing: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मिलिंद देवड़ा ने पहले ही कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।

Jairam Ramesh on Milind Deora Resignation Timing

जयराम रमेश ने इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाए सवाल.

Jairam Ramesh on Milind Deora Resignation Timing: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद मुंबई से लेकर मणिपुर तक नेताओं केे बयानों से सियासी फिजा में अचानक गर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मिलिंद से बात हुई थी. लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा पर सवाल उठाए हैं.

जयराम रमेश ने बताया कि मिलिंद के पार्टी छोड़ने का समय पीएम मोदी ने तय किया था. वे पार्टी छोड़ने का मन पहले ही बना चुके थे. जयराम रमेश ने पीटीआई को बताया कि वे दक्षिण मुंबई की सीट को लेकर राहुल गांधी से बात करना चाहते थे. इस सीट से शिवसेना उद्धव गुट के अरविंद सांवत दावेदार हैं. जो कि पिछले 2 बार से जीतते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन बोले- ‘भगवान राम हमारी साझी विरासत’

जयराम रमेश ने साझा किया बयान

जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंन मुझे शुक्रवार सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर मैसेज किया और मैंने 2 बजकर 47 मिनट पर उनको जवाब दिया. मैंने उनसे कहा कि क्या आप पार्टी छोड़ना चाहते हैं. उसके बाद उन्होंने मुझे 2ः48 मिनट पर मैसेज कर कहा आपसे बात करना संभव नहीं हैं क्या? इस पर मैंने उनको काॅल करने का आश्वासन दिया और मैंने उनको 3 बजकर 40 मिनट पर फोन किया.

पहले ही बना चुके थे पार्टी छोड़ने का मन

जयराम रमेश ने कहा कि वे पार्टी छोड़कर जाने का मन पहले ही बना चुके थे. वे चाहते थे कि मैं राहुल गांधी से उनके लिए दक्षिण मुबंई की सीट को लेकर बात करूं. जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मिलिंद की इस्तीफे की टाइमिंग उन्होंने ही तय की है.

यह भी पढ़ेंः मिलिंद के इस्तीफे ने दिलाई गुलाब नबी की याद, जानें राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से पहले दिग्गजों ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?

Bharat Express Live

Also Read