Bharat Express

Milk Rate Hike: इस राज्य में फिर से महंगा हुआ दूध, इतने रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, एक्स्ट्रा का ऑफर भी

मिल्क फेडरेशन ने नंदिनी मिल्क के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की दर से दाम में बढ़ोतरी कर दी है.

Milk Rate Hike

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Milk Rate Hike: देश में लगातार बढ़ती महंगाई से लोग त्रस्त हैं. खाने-पीने की चीजों के बढ़ते दाम ने आम जनता के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है. हाल ही में देश भर में मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दाम में इजाफा किया था तो वहीं एक बार फिर से कर्नाटक के लोगों के लिए दूध महंगा कर दिया गया है. यहां पर मिल्क फेडरेशन ने नंदिनी मिल्क के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की दर से दाम में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि हर पैकेट पर एक्स्ट्रा का ऑफर भी दिया है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बुधवार यानी 26 जून से कर्नाटक में नंदिनी मिल्क का पैकेट 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ बाजार में आएगा. बता दें कि संशोधित रेट के साथ ही कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने हर पैकेट में 50 एमएम एक्स्ट्रा मिल्क देने की घोषणा भी की है. इस तरह एक लीटर के दूध पैकेट में 1050 एमएमल और आधा लीटर दूध के पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध मिलेगा.

ये भी पढ़ें-NEET Paper Leak Case: बड़ा खुलासा; संजीव मुखिया के इस रिश्तेदार ने रची थी झारखंड से नीट पेपर उड़ाने की साजिश, इन लोगों से कराए थे सॉल्व

रेट में ताजा इजाफा होने के बाद यहां पर डबल टोंड दूध के दाम बढ़कर 1050 एमएल के लिए 44 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे जो नंदिनी मिल्क के सभी मिल्क वेरिएंट्स में सबसे सस्ता है. मालूम हो कि कर्नाटक में एक साल से भी कम समय में दूध के दामों में ये दूसरी बार बढ़ोतरी की गई गई है. पिछले साल जुलाई 2023 में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने दूध के दाम में तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे.

3 जून को बढ़े थे अमूल और मदर डेयरी के रेट

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद ही अमूल के साथ ही मदर डेयरी ने भी दूध के रेट बढ़ा दिए थे. पहले अमूल ने 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी इसके बाद मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों बढ़ोतरी कर दी थी. बता दें कि उस समय अमूल की ओर से दही के रेट भी जल्द ही बढ़ाए जाने की बात कही गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read