पीएम मोदी असम दौरा.
PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी दो दिन के असम दौरे पर राजधानी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. उनके स्वागत में प्रटोकॉल के तहत राज्यपाल और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि असम के लोग पीएम के स्वागत में 1 लाख दिए जलाएंगे. पीएम मोदी के स्वागत में ऐसा कार्यक्रम बेटनरी कॉलेज खानपारा में आयोजित होगा.
इन बड़ी योजनाओं का पीए मोदी करेंगे उद्घाटन
बता दें कि पीएम मोदी आज असम को 11 हजार करोड़ की बड़ी योजनाओं का इनॉगरेशन करेंगे. जिसमें 498 करोड़ की लागत से बनने वाला मां कामाख्या परियोजना, 358 करोड़ की एयरपोर्ट टर्मिलन सिक्स लेन, फुटबॉल स्टेडियम (831 करोड़) और चंद्रपुर में नया खेल परिसर (300 करोड़) के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी असम माला सड़क परियोजना के दूसरे संस्करण की शुरुआत भी करेंगे.
बता दें कि इस फेज में 43 नई सड़कें बनाई जाएंगी. जबकि 38 कंक्रीट के पुल बनाए जाएंगे. जिसमें कुल 3,444 करोड़ का निवेश होगा. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज की जिस मेडिकल कॉलेज की नींव मोदी रखेंगे उसमें 3,250 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अभिवादन के लिए पूरे असम में कल एक उत्सवपूर्ण वातावरण था।
राज्य की विविध सांस्कृतिक कलाओं के साथ आदरणीय मोदी जी का स्वागत किया गया।#PMModiInAssam pic.twitter.com/fexSe4t7sn
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 4, 2024
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम असम अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा-“असम की जनता ने गुवाहाटी में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वागत में 1 लाख दीप प्रज्वलित किए.”
असम की जनता ने गुवाहाटी में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वागत में 1 लाख दीप प्रज्वलित किए।#PMModiInAssam pic.twitter.com/2twvT0Am3x
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 3, 2024
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में अयोध्या-काशी से लेकर कश्मीर-गोवा तक की झलक
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.