जनसभा को संबोधित करते सांसद दिनेश शर्मा.
MP Dinesh Sharma Lok Sabha Election 2024: सांसद दिनेश शर्मा ने ठाकुरगंज लखनऊ में लाभार्थियों के एक विशाल सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के कार्यकाल में बिना भेदभाव के गरीब को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए कार्य किया गया. उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि विरोधी दल यह भ्रांति फैलाते हैं कि भाजपा आएगी तो मुसलमानों का बहुत अधिक नुकसान हो जाएगा किंतु भाजपा के आने के बाद सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समाज को हुआ है.आज 10 किलो राशन सबको बराबर मिल रहा है. कन्या के विवाह की समाज कल्याण योजना के अन्तर्गत आज हिन्दू कन्या के विवाह के लिए 51 हजार रूपए दिए जा रहे हैं और यही धनराशि मुसलमान कन्या के विवाह के लिए दी जा रही है. आवास योजना का लाभ भी हिन्दू मुसलमान में भेद किये बिना दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि चाहे समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाजवादी पार्टी हो अथवा कांग्रेस हो, ये रमजान के महीने में टोपी लगाकर तो खड़े हो जाते हैं किंतु कभी मुसलमानों कि गरीबों को दूर करने का काम नही किया. उन्होने कहा कि चाहे होली रमजान के महीने में त्योहार आने पर गैस का उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. मोदी का मतलब है कोई भेदभाव नहीं तथा सभी को बराबर का अधिकार और सुविधा देना है. उनका सपना है कि एक दूसरे से मिलकर आगे चलो क्योंकि इसी से देश मजबूत होगा.
महिलाओं को सबसे अधिक सम्मान मोदी ने दिया
डा. शर्मा ने कहा कि महिलाओं को मोदी ने सबसे अधिक सम्मान दिया. घरों में शौचालय की सुविधा देकर महिलाओं को सम्मान दिया तथा वह दिन लद गए जब महिलाएं शौच जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करती थीं. आज महिलाओं को छत मिल गई है. मोदी ने जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी कार्यों के लिए धन देने की व्यवस्था की. गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान विशेष सुविधा देना, बच्चे के जन्म लेने पर उसकी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करना, बालिकाओं के विवाह के लिए व्यवस्था और यहां तक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसकी अंत्येष्टि करने के लिए धन देने की व्यवस्था बिना भेदभाव के की गई है. पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था भी मोदी ने आज बिना भेदभाव के परिवार के सभी सदस्यों के लिए की है.
सांसद शर्मा ने कहा कि वास्तव में मोदी गारंटी बिना भेदभाव के आपके परिवार के सुख दुख में मदद करने की है. उन्होंने उपस्थित समुदाय से कहा कि यदि उनके पास कार्ड नहीं है तो वे उसे बनवाएं और मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी जा रही सुविधा का लाभ उठाएं. वास्तव में मोदी की सरकार एक कल्याणकारी सरकार है इसीलिए वह चाहती है कि गरीब के गरीबी उसे परेशान न करे तथा समय समय पर उसके सामने आने वाली समस्याओं को निदान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हो सके.
भाजपा इंसानियत की पार्टी है
उन्होंने कहा कि भाजपा भेदभाव की पार्टी नही है. यह इंसानियत की पार्टी है तथा लोगों का दुःख दर्द दूर करने के लिए संकल्प लेने वाली पार्टी है. डा. शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग जनता का वोट तो ले लेते हैं किंतु साढ़े चार साल तक दिखाई नही देते. ये साढ़े चार साल बाद भेष बदलकर आ जाते हैं और एक बार फिर से आपको धोखा दे जाते हैं. उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से फिर एक बार मोदी सरकार का नारा भी लगवाया.
ये भी पढ़ेंः EC ने बाॅन्ड का डेटा वेबसाइट पर किया अपलोड, फ्यूचर गेमिंग ने दिया सबसे अधिक 1368 करोड़ का डोनेशन