BJP Video
BJP Video: बीजेपी ने वीडियो संदेश के जरिए एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. राहुल अक्सर अपने भाषणों में ‘मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र करते रहे हैं. अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए वीडियो जारी किया है. वीडियो के कैप्शन में ‘मोहब्बत दिल में रहती है, दुकान में नहीं’ लिखा गया है.
मोहब्बत दिल में रहती है, दुकान में नहीं
ये तो कमाई जाती है, कहीं बिकती नहीं
ये तो दिल में रहती है, दुकान में नहीं। pic.twitter.com/JqfEHMXnNu— BJP (@BJP4India) August 11, 2023
‘तुमने खोली एक दुकान, क्या-क्या रखा है सामान’
वीडियो के शुरुआत में पीएम मोदी कहते हैं, “देश की जनता भी कह रही है, ये है लूट की दुकान, ये है लूट का बाजार. इसमें नफरत है, घोटाले है, तुष्टिकरण है और मन काले हैं.” इसके बाद वीडियो में एक गीत बजता है ‘तुमने खोली एक दुकान, क्या-क्या रखा है सामान’. साथ ही साथ राहुल और सोनिया के विजुअल्स भी चलता है.
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा
बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्ष पर हमलावर दिखे. पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का जिक्र करते हुए कहा, “ये इंडिया गठबंधन नहीं है. ये घमंडिया गठबंधन है. इनकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. सबको प्रधानमंत्री बनना है.” पीएम मोदी ने कई मुद्दों को समेटने की कोशिश की. पीएम मोदी कुल 2.12 घंटे बोले, जिसमें उन्होंने 1 घंटा 52 मिनट बाद मणिपुर का जिक्र किया. हालांकि, तब तक विपक्ष वॉकआउट कर चुका था. मोदी के भाषण के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें ध्वनि मत से प्रस्ताव गिर गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.