पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अजहरुद्दीन को समन जारी कर तलब किया है. ईडी ने आज ही अजहरुद्दीन को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. उनपर 20 करोड़ रुपये के फंड के दुरुपयोग का आरोप है. यह मामला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है.
अजहरुद्दीन सहित कई अधिकारियों पर एचसीए के पैसों के दुरुपयोग का आरोप है. हैदराबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ये पैसा कथित तौर पर क्रिकेट की गिल्लियां, फायर सेफ्टी उपकरण, जिम उपकरण और उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुर्सियों की खरीद पर खर्च किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.