सीएम योगी और अखिलेश यादव
UP News: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं. तो वहीं सम्भावना जताई जा रही है कि सपा मणिपुर हिंसा मामले में निन्दा प्रस्ताव भी ला सकती है. दूसरी ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र के पहले ही बाढ़ व सूखे पर चर्चा का आह्वान किया है. कुल मिलाकर माना जा रहा है कि, पहले ही दिन सदन में हंगामे को लेकर पूरी जमीन तैयार कर ली गई है. हालांकि सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ सभी दलों की हुई बैठक में सभी ने सत्र में सहयोग करने की बात कही है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक सोमवार से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस सम्बंध में जानकारी सामने आई है कि, रविवार को आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन की कार्यवाही फिलहाल शुक्रवार तक संचालित करने का निर्णय लिया गया. जानकारी सामने आ रही है कि, विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के बाद लगभग 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की योजना है. तो वहीं विधानसभा की नई नियमावली भी पेश करने की तैयारी है. जहां एक ओर सरकार चर्चा को लेकर तैयारी कर रही है तो वहीं सपा की ओर से मणिपुर में जारी हिंसा और महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के साथ ही प्रदेश से जुड़े अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है. सम्भावना जताई जा रही है कि मणिपुर के साथ ही महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर सपा नेता हंगामा और नारेबाजी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Poonch Encounter: घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, इलाके में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
तमाम मतभेदों के बावजूद भी होती है अच्छी चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते कुछ समय से विधानसभा सकारात्मक चर्चा और सृजनात्मकता के लिए जानी जाती है. इसी के साथ वह ये भी बोले कि, तमाम मतभेदों के बावजूद भी यूपी विधानसभा में अच्छी चर्चा होती है. इसी के साथ उन्होंने विपक्ष से सदन में चर्चा-परिचर्चा की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान देने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने सदन की गरिमा को लेकर कहा है कि, सदन की गरिमा में वृद्धि हो और प्रदेश के प्रति जो सकारात्मक धारणा बनी है वह आगे बढ़ सके.
विधानसभा अध्यक्ष ने भी की अपील
वहीं मानसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलीय नेताओं से सत्र के सुचारू रूप से संचालित कराने में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने 18 वीं विधानसभा के वर्ष 2023 के द्वितीय सत्र के सुचारु संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपील की. इसी के साथ उन्होंने विपक्ष से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि, ससंदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.