Bharat Express

Moradabad News: घर की छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, इलाके में मचा हड़कम्प, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस के अलावा एलआईयू भी पूछताछ करने में जुट गई है और गिरफ्तार आरोपियों से पाकिस्तानी झंडा लगाने का कारण पूछ रही है. फिलहाल आरोपियों ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है.

वीडियो ग्रैब

Moradabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लगे होने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया. तो वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडा उतारने से पहले सबूत के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की इसके बाद झंडे को उतारा. मौके से ही रईस और उसके बेटे सलमान को गिरफ्तार किया है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पूरा मामला मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव बुड़ान अलीगंज में स्थित एक घर से सामने आया है. यहां कपड़े का काम करने वाले रईस के घर की सबसे ऊपर की मंजिल पर पाकिस्तान का झंडा लगे होने की सूचना पुलिस को मोहल्ले के लोगों ने दी. इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर झंडे को नीचे उतरवाया और बाप-बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने रईस और उसके बेटे सलमान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इसी के साथ पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन्होंने पाकिस्तान का झंडा क्यों लगाया. उन लोगों के सम्बंध किसी आतंकवादी से तो नहीं. बता दें कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 153 ए 153 बी के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस के अलावा एलआईयू भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अब दोनों को कोर्ट में भी पेश करेगी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों से घर पर पाकिस्तानी झंडा लगाने का कारण पूछा है, जिस पर आरोपियों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि पूरे मामले की पुलिस जांच करने में जुटी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read