Bharat Express

पाकिस्‍तान की कैद में 200 से ज्‍यादा मछुआरे, भारत ने कहा- उन्‍हें जल्‍द रिहा करें, जानें हमारे यहां जेलों में कितने पाकिस्‍तानी

भारत ने पाकिस्तान की हिरासत से मछुआरों और उनकी नावों सहित कैदियों व लापता भारतीय रक्षाकर्मियों की जल्द रिहाई और स्वदेश वापसी को कहा है. दोनों देशों में हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान होता है.

indian fishermen in pakistan

पाकिस्तान की जेलों से रिहा होते भारतीय मछुआरों की तस्वीर।

India Pakistan fishermen Issue: पाकिस्‍तान की ओर से भारत को बताया गया है कि उसके यहां भारत के 43 नागरिक कैदियों और 211 मछुआरों को हिरासत में रखा गया है. वहीं, भारत ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्‍तान के 366 नागरिक कैदियों और 86 मछुआरों के नाम शेयर किए. भारत की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान की हिरासत से मछुआरों और उनकी नावों सहित नागरिक कैदियों व लापता भारतीय रक्षा कर्मियों की जल्द रिहाई हो.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्‍तान, दोनों देशों ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे की हिरासत में नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान-प्रदान किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से 185 भारतीय मछुआरों और नागरिक कैदियों की रिहाई और स्वदेश वापसी में तेजी लाने को कहा गया है. उन लोगों की सजा पूरी हो गई है.

indian fishermen in pak

भारत में पाकिस्तान के 300 से ज्‍यादा कैदी

पाकिस्‍तान को सूची प्रदान करते हुए भारत ने अपनी हिरासत में पाकिस्तान के 366 नागरिक कैदियों और 86 मछुआरों के नाम शेयर किए. 2008 में हुए एक समझौते के अनुसार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान किया जाता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा कि पाकिस्तान से वहां की जेलों में बंद 47 भारतीय नागरिक कैदियों और मछुआरों को कानूनी सहायता के लिए तत्काल वकील उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जब तक इनकी रिहाई व प्रत्यावर्तन नहीं हो जाता, तब तक उनकी सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.

indian fishermen in Sea

‘राष्ट्रीयता सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाई जाए तेजी’

बयान में कहा गया,”भारत सभी कैदियों और मछुआरों के मामलों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. इस संदर्भ में, भारत ने पाकिस्तान से भारत की हिरासत में बंद 75 नागरिक कैदियों और मछुआरों की राष्ट्रीयता सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है. पाकिस्तान से राष्ट्रीयता की पुष्टि के अभाव में इनका प्रत्यावर्तन लंबित है.”

2014 से अब तक 2,639 मछुआरों की रिहाई

विदेश मंत्रालय ने बताया कि सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप 2014 से अब तक 2,639 भारतीय मछुआरों और 71 भारतीय नागरिक कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया गया है. इसमें 2023 से अब तक पाकिस्तान से वापस लाए गए 478 भारतीय मछुआरे और 13 भारतीय नागरिक कैदी शामिल हैं.

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read