Bharat Express

“इस बार 20 नहीं 200 करोड़ लूंगा…”, मुकेश अंबानी को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

यह पहली बार नहीं है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani Death Threat: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी उसी ईमेल से हत्या के लिए 200 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. मुकेश को 24 घंटे के अंदर दो बार जान से मारने की धमकी मिली.

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को एक अज्ञात अकाउंट से मुकेश अंबानी की कंपनी को ईमेल भेजकर पैसों की मांग की गई. उस ईमेल में 20 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. पैसे न देने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. शुक्रवार के ईमेल में कहा गया, ”अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो तुम्हें मार दिया जाएगा.” हमारे पास भारत में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज हैं.”

देवेंद्र मुंशीराम ने दर्ज कराई शिकायत

जान से मारने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद एंटीलिया के सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र मुंशीराम ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई. साथ ही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जिस आईपी एड्रेस से यह ईमेल भेजा गया था, उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस ने यह भी दावा किया कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाला शख्स सादाब खान है.

यह भी पढ़ें: हिंदू देवी-देवताओं की ऑनलाइन अश्लील तस्वीरें बेची जाने पर सख्त हुईं स्वाति मालीवाल, दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

24 घंटे में दो बार धमकी

लेकिन इससे पहले कि पहला धमकी भरा मेल पूरी तरह पलटता, 24 घंटे के अंदर उसी ईमेल अकाउंट से एक और ईमेल भेजकर 200 करोड़ रुपये की मांग की गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में कहा गया है, ”पिछले ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया गया. इसलिए इस बार धनराशि 20 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ कर दी गई है. अगर ये पैसे नहीं मिले तो मुकेश अंबानी की मौत निश्चित है.” पहले ईमेल भेजने वाले की पहचान का पता लगा लिया गया, लेकिन पुलिस दूसरे ईमेल भेजने वाले की पहचान की पुष्टि नहीं कर सकी. पुलिस के मुताबिक, सादाब ने जिस अकाउंट से ईमेल भेजा था, उसी अकाउंट से दोबारा धमकी भरा मेल आया और 200 करोड़ रुपये की मांग की गई. पुलिस ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पहले भी अंबानी को मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पिछले साल मुंबई पुलिस ने धमकी भरे फोन कॉल के आरोप में बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया था. उस शख्स पर मुकेश और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने और उनके आवास एंटीलिया को उड़ाने की धमकी देने का आरोप था. 2021 में, अंबानी के दक्षिण मुंबई आवास से कुछ गज की दूरी पर विस्फोटकों से भरी कार बरामद की गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read