स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से इसकी शिकायत की गई है. शिकायत मिलने के बाद स्वाति माीवाल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है.
स्वाति मालीवाल से की गई शिकायत
दिल्ली महिला आयोग की चीफ ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक शख्स के जरिए शिकायत मिली थी कि ऑनलाइन हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें बेची जा रही हैं. शिकायतकर्ता ने ईमेल के जरिए कुछ तस्वीरों को भी भेजा है. जिसमें हिंदू देवी-देवताओं को अश्लील दिखाया गया है.
दिल्ली पुलिस को कार्रवाई के दिए निर्देश
स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह कृत्य निंदनीय है. इससे हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों को ठेस पहुंची है और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का डर है. उन्होंने कहा कि ये बेहद ही गंभीर मामला है. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही इस मामले में की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की गई है. जिससे उचित कार्रवाई की जा सके. इस घटना के बाद से लोगों के अंदर आक्रोश है. स्वाति मालीवाल ने ऑनलाइन बेची जा रही अश्लील तस्वीरों को तत्काल प्लेटफॉर्म से हटाने की भी मांग की है.
कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी पुलिस को उपलब्ध करवा दी गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ नोटिस भी जारी की गई है. जिसमें अब तक पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई से जुड़ी रिपोर्ट को भी मांगा गया है.
यह भी पढ़ें- Kerala: ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 धमाके, एक व्यक्ति की मौत, करीब 2 दर्जन घायल, जांच के लिए NIA की टीम रवाना
बता दें कि ऑनलाइन अश्लील तस्वीरों को बेचे जाने से हिंदू समाज में रोष है. लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जो नजीर पेश करे. जिससे ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.