Bharat Express

धीमा जहर या हार्ट अटैक, जानें कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Mukhtar Ansari Death post mortem report: तकरीबन 60 अलग-अलग मामलों में जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बीते 28 मार्च की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था.

Mukhtar Ansari Death post mortem report

मुख्तार अंसारी की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा.

Mukhtar Ansari Death post mortem report: मुख्तार अंसारी को आज गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. हालांकि उनके जनाजे में उनका बड़ा बेटा अब्बास शामिल नहीं हो पाएगा. उधर पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. बता दें कि 8 राज्यों के 60 अलग-अलग मामलों में जेल में बंद मुख्तार का गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने दम तोड़ दिया.

रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने पीटीआई को बताया कि मेडिकल काॅलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई. इससे पहले उनके परिवार के सदस्य मुख्तार को धीमा जहर देने की बात कह रहे थे. इस बात का खंडन स्वयं मुख्तार ने भी किया था. जब वह आखिरी बार अपने बेटे उमर से बात कर रहा था.

रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज के पांच डाॅक्टरों के एक पैनल द्वारा मुख्तार के शव का पोस्टमाॅर्टम किया गया. जब पोस्टमाॅर्टम किया गया उस समय छोटा बेटा उमर अंसारी अंदर ही था. बता दें कि मुख्तार के शव को शनिवार सुबह गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. उसका शव उसके पिता केे पास ही दफन किया जाएगा.

मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार अंसारी की मौत पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर शुक्रवार को मामले की मजिस्ट्रेट जांच केे आदेश दिए गए. उधर मौत के बाद अंसारी केे परिवार ने आरोप लगाया कि बांदा जेल में मुख्तार को धीमा जहर दिया गया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बांदा के कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मामले की जांच के लिए गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मऊ दंगों के बाद योगी के काफिले पर मुख्तार ने करवाया था हमला, जानें कैसे बाल-बाल बचे थे आज के सीएम

ये भी पढ़ेंः भाजपा विधायक को मारने के लिए सेना की LMG खरीदना चाहता था मुख्तार, ऐसे हुआ खुलासा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read