Bharat Express

मुंबई लोकल यात्रियों को बड़ी राहत, रेल मंत्री ने किए 238 नए एसी लोकल ट्रेन जोड़ने के ऐलान

मुंबई लोकल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे मंत्री ने 238 नई एसी लोकल ट्रेनों की घोषणा की है. साथ ही ‘मुंबई-1’ कार्ड से अब एक ही कार्ड से सभी सार्वजनिक यातायात सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा.

Union Minister Ashwini Vaishnav

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव. (फाइल फोटो)

मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे अब मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा में 238 नई एसी ट्रेनें शामिल करने जा रहा है. यह फैसला रोज़ाना लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत देने के लिए लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं जो मुंबई की जनता से जुड़ी हैं.

रेल मंत्री ने कहा, “महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. मुंबई के लिए 238 नई एसी लोकल ट्रेनों का निर्माण जल्द शुरू होगा. यह शहर की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को और बेहतर बनाएगा.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब रेलवे को ‘मुंबई-1 कार्ड’ सिस्टम से जोड़ा जाएगा. यह एक ऐसा स्मार्ट कार्ड होगा जिससे लोग बस, लोकल, मेट्रो जैसे सभी सार्वजनिक साधनों में सफर कर सकेंगे.

महाराष्ट्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट

रेलवे मंत्री ने बताया कि मुंबई में रेल से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट तेजी से पूरे हो रहे हैं. इनमें CSMT से कुरला तक 5वीं और 6वीं लाइन, मुंबई सेंट्रल से बोरिवली तक 6वीं लाइन और कल्याण से आसनगांव तक 4वीं लाइन शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स पर कुल 17,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इस साल के रेल बजट में महाराष्ट्र को 23,778 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. जबकि 2004 से 2014 के बीच ये आंकड़ा सिर्फ 1,171 करोड़ रुपये था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य को अब 20 गुना ज्यादा फंड मिल रहा है.

अन्य अहम रेल परियोजनाएं भी शामिल

इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ अन्य बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी साझा की. उन्होंने बताया कि मनमाड से जलगांव के बीच चौथी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 2,700 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. वहीं, भुसावल से खंडवा के बीच तीसरी और चौथी लाइन के लिए 3,500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके साथ ही गोंदिया से बल्हारशाह तक की रेल लाइन के डबलिंग प्रोजेक्ट को 4,800 करोड़ रुपये का बजट मिला है. रेल मंत्री ने बताया कि इन सभी योजनाओं समेत महाराष्ट्र में अब तक कुल 1.73 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले रेलवे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जो राज्य के रेल नेटवर्क को पूरी तरह से बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है.


ये भी पढ़ें- ‘अब राणा को कहां ले जाना है…ये NIA और गृह मंत्रालय तय करेंगे’, CM फडणवीस बोले— मोदीजी का हृदय से आभार!


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read