

संवाददाता- मनोज चौबे, ग्वालियर
ग्वालियर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक डरावना वेशभूषा बाली रहस्यमयी महिला अजीबोगरीब तरीके से घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है जिसको देखकर आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है हालांकि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है.
#WATCH | MP: Mysterious Woman Caught Ringing Bell Of Residences Late Night In Gwalior#MadhyaPradesh #gwalior #MPNews pic.twitter.com/ruJ2F6P8BZ
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) March 22, 2025
वायरल वीडियो ग्वालियर के राजा की मंडी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक डरावनी भेषभूषा के रूप में महिला जिसका चेहरा सही से समझ नहीं आ रहा है वह लोगों के घरों की घंटियां बजाती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो 19 मार्च की रात का बताया जा रहा है, जिसमें यह महिला रात के समय बंद दरवाजों के घरों के बाहर लगी घंटी बजा रही है. इतना ही नहीं, लोगों की माने तो जब लोगों ने घर के भीतर से आवाजें भी दी, लेकिन महिला की ओर से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली. महिला सिर्फ घरों की घंटी बजाते हुए चलती नजर आ रही है.
महिला को देखकर बिगड़ी लोगों की तबीयत
वायरल वीडियो में एक असमान्य घटना भी देखने को मिल रही है. महिला क्षेत्र में रहने वाले घरों की घंटी बजती हुई आगे बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जब महिला वहीं खड़े कुछ जानवरों के पास पहुंची तो जानवर भी उसे देख भागते हुए नजर आ रहे है. वहीं इस महिला को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आ रही. लोगों की माने तो जिन लोगों ने महिला को देख लिया है. उनकी भी तबीयत बिगड़ रही है. लेकिन भारत एक्सप्रेस किसी भी अंधविश्वास या इससे जुड़ी बातों की पुष्टि नहीं करता है. इसके अलावा यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी है जिसको लेकर जांच भी जा रही है.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.